मुंबई  बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह सोशल मी‎डिया पर अपने फोटो और वी‎डियो शेयर करती रह‎ती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी मां ऋचा शर्मा की तस्वीर शेयर की। त्रिशाला दत्त ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां ऋचा की एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ त्रिशाला ने अपनी मां को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद ‎किया और लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मोम्मी’। इसके साथ ही उन्होंने हैशटेग ‎रिपेरोडाइज का भी इस्तेमाल किया है। तस्वीर के साथ त्रिशाला ने एक मिस यू का स्टिकर और केक के साथ एक टेडी बियर का स्टिकर शेयर किया है। ‎त्रिशाला द्वारा शेयर ‎किए गए फोटो में ऋचा काफी खूबसूरत और यंग दिख रही हैं। इसके पहले भी कई बार त्रिशाला अपनी मां को याद कर सोशल मीडिया पर भावुक हो चुकी हैं। कुछ समय पहले त्रिशाला दत्त ने अपने पिता के ड्रग एडिक्शन पर बात की थी। त्रिशाला ने एक इंस्टाग्राम चैट के दौरान संजय दत्त के ड्रग एडिक्शन पर बात की।

दरअसल, वे एक साइकोलॉजिस्ट हैं तो इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने त्रिशाला दत्त से पूछा ‎कि उनका उनके पिता के ड्रग एडिक्शन के बारे में क्या कहना है। इस पर उन्होंने ‎विस्तार से जवाब दिया। त्रिशाला ने अपने पिता के ड्रग एडिक्शन पर लिखा यह नोट उनकी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया। त्रिशाला ने पिता के ड्रग एडिक्शन पर बात करते हुए उन पर फक्र होने की बात कही थी। बता दें कि संजय दत्त और ऋचा शर्मा ने साल 1987 में अमेरिका में शादी की थी। शादी के दो साल के बाद ही ब्रेन ट्यूमर के चलते ऋचा का निधन हो गया था। संजय और ऋचा की बेटी त्रिशाला हैं।