सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ‘एनिमल’ फिल्म से सुर्खियों में आईं तृप्ति डिमरी हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ स्पॉट हुईं। तृप्ति कैजुअल लुक में बालों में तेल लगाए नजर आईं। बता दें, तृप्ति के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सैम गोवा के एक लग्जरी वीआईपी रिसॉर्ट ‘कासा वाटर्स’ के CEO हैं। वो एक समय में मॉडलिंग भी कर चुके हैं, साथ ही ट्रैवल ब्लॉगर भी हैं।
तृप्ति डिमरी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ। तृप्ति जल्द ही ‘भूल भुलैया-3’ में नजर आएंगी।
‘भूल भुलैया-3’ में नजर आएंगी एक्ट्रेस
वर्कफ्रंट पर तृप्ति की अगली फिल्म कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया-3’ है। मेकर्स ने हाल ही में इसकी अनाउंसमेंट की है। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होनी है। इसके अलावा तृप्ति विक्की कौशल के साथ ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ और राजकुमार राव के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ जैसी फिल्में भी कर रही हैं।
अरबाज-शूरा भी एक साथ दिखे
अरबाज खान वाइफ शूरा के साथ हाथों में हाथ डाले मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। दोनों कैजुअल लुक में नजर आए। अरबाज खान ने 16 साल छोटी शूरा से 24 दिसंबर को शादी की।
रकुल-जैकी भी नजर आए
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने पिछले महीने 21 फरवरी को गोवा में शादी की। कपल की शादी को 1 महीना पूरा हो गया। ऐसे में दोनों गौरी खान के रेस्टोरेंट ‘टोरी’ जाते स्पॉट हुए। जहां रकुल ग्रीन ड्रेस में ग्लैमरस दिखीं। वहीं जैकी कैजुअल लुक में नजर आए।
गौरी खान का पहला रेस्टोरेंट
गौरी खान एक फिल्म प्रोड्यूसर और शानदार इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने साल 2002 में पति शाहरुख खान के साथ मिलकर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था। इसके अलावा गौरी कई सेलिब्रिटीज के घर को भी डिजाइन कर चुकी हैं। इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर गौरी खान ने मुकेश अंबानी, करण जौहर, आलिया भट्ट और राल्फ लॉरेन जैसी हस्तियों के घर को डिजाइन किया है। इसी साल फरवरी में गौरी ने अपना पहला रेस्टोरेंट ‘टोरी’ भी खोल लिया है। जब से ये रेस्टोरेंट खुला है, तब से अक्सर यहां बी-टाउन सेलेब्स को स्पॉट किया जाने लगा है।