आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज हो गई है। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में तृप्ति डिमरी भी एक अहम कैमियो करती नजर आईं। फिल्म में निभाए गए रणबीर के खूंखार किरदार की तारीफ सब जगह हो रही है। वहीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ रणबीर की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी काफी सराहना मिल रही है। तृप्ति ने फिल्म में जोया का किरदार निभाया है।

एक इंटरव्यू के दौरान तृप्ति ने ‘एनिमल’ फिल्म में रणबीर कपूर के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने कहा- रणबीर के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। वे एक ग्रेट एक्टर के साथ-साथ काफी वॉर्म एंड वेलकमिंग नेचर के इंसान हैं। मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया। रणबीर के साथ मेरी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए ऑडियंस जिस कदर प्यार बरसा रही है, वो बहुत अच्छा लग रहा है। उम्मीद है कि भविष्य में मैं फिर से रणबीर के साथ जरूर काम करूंगी।’

आलिया भट्ट ने भी तृप्ति की तारीफ की

आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने ‘एनिमल’ टीम को बधाइयां दी। आलिया ने उस पोस्ट पर तृप्ति की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा- शानदार परफॉर्मेंस, वाकई में क्या बखूबी से अपना किरदार निभाया।

कौन हैं तृप्ति डिमरी

तृप्ति डिमरी ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में फिल्म पोस्टर बॉयज से की थी। इसके अलावा वो नेटफ्लिक्स की फिल्म कला, बुलबुल और लैला मजनू जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। इतना ही नहीं तृप्ति डिमरी अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा के साथ अपने लिंकअप को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं। हालांकि इन दोनों की रिलेशनशिप ज्यादा समय तक नहीं चली और दोनों ने जुलाई 2023 में ब्रेकअप कर लिया था। बता दें, तृप्ति की ‘बुलबुल’ और ‘कला’ दोनों फिल्में कर्णेश के प्रोडक्शन बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के तले बनाई गई थीं।

‘एनिमल’ कर रही है ताबड़तोड़ कमाई

1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर नए रेकॉर्ड बना लिए हैं। ओपनिंग डे पर फिल्म ने दुनियाभर में 116 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसमें से 63.80 करोड़ रुपए इंडियन बॉक्स ऑफिस से हैं। वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस से 66 करोड़ का कलेक्शन किया है। यानी की दो दिनों में ‘एनिमल’ ने तकरीबन 236 करोड़ की कमाई कर ली है। इसमें से 129 करोड़ रुपए इंडियन बॉक्स ऑफिस से हैं।

फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। वर्ड ऑफ माउथ से भी फिल्म को काफी फायदा हुआ है। फिल्म के एडवांस बुकिंग डाटा को देखते हुए कहा जा सकता है कि पहले वीकेंड तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 180-200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी।

ये भी पढ़ें..

एनिमल ने 2 दिनों में वर्ल्डवाइड 236 करोड़ कमाए:रणबीर कपूर की फिल्म ने तोड़ा जवान का रिकॉर्ड, भारत में 100 करोड़ से ज्यादा कमाई

फिल्म में रणबीर खूंखार अंदाज में दिख रहे हैं

‘एनिमल’ फिल्म में रणबीर कपूर एक खतरनाक किरदार में नजर आए हैं। रणबीर अपनी लवर बॉय इमेज से अलग एंग्री यंग मैन के रोल में हैं। फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता का किरदार निभाते दिखे हैं। वहीं बॉबी देओल ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है। बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित फिल्म की कहानी दर्शकों को एक रोलरकोस्टर राइड पर जरूर ले जाती है।