सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बर्नाला: टेक्सटाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ट्राइडेंट ग्रुप, जो वैश्विक स्तर पर वस्त्र निर्माण में अग्रणी है, द्वारा बर्नाला के रायकोट रोड स्थित अरुण मेमोरियल सांस्कृतिक केंद्र में 10 दिवसीय कैंसर जांच और जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को शिविर का चौथा दिन रहा। यह शिविर कैंसर की प्रारंभिक पहचान और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने की एक पहल है, जिससे लोगों को लक्षण पहचानने और बीमारी को बढ़ने से रोकने में मदद मिल सके।

यह सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन एमेरिटस राजिंदर गुप्ता के नेतृत्व में ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा वर्ल्ड कैंसर केयर चैरिटेबल सोसाइटी के चेयरमैन कुलवंत सिंह ढिल्लों के सहयोग से आयोजित की जा रही है।

इस शिविर का उद्घाटन सोमवार को DIG सुखवंत सिंह गिल ने किया। इस अवसर पर बर्नाला SSP सरफराज आलम, SP राजेश कुमार छिब्बर, तथा कुलवंत सिंह ढिल्लों भी उपस्थित थे।

ट्राइडेंट के अधिकारी और बर्नाला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रूपिंदर गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह शिविर उस बीमारी के खिलाफ एकजुट होने का अवसर है, जिसने अनगिनत जीवन और परिवारों को गहराई से प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि “कैंसर” शब्द डर और चिंता को जन्म देता है, लेकिन सोमवार का यह आयोजन इस डर को आशा में, चिंता को जागरूकता में, और निराशा को सामूहिक प्रयास में बदलने की सामूहिक प्रतिज्ञा का प्रतीक था।

गुरुवार शाम तक शिविर के पहले चार दिनों में कुल 1,980 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 1,064 महिलाएं (54%) रहीं।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इस शिविर में निःशुल्क परामर्श और कैंसर संबंधी जानकारी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जांच, स्तन कैंसर के लिए मैमोग्राफी (महिलाओं हेतु), सर्वाइकल कैंसर के लिए पैप स्मीयर टेस्ट (महिलाओं हेतु), पुरुषों के लिए पीएसए टेस्ट और प्रोस्टेट कैंसर जांच, ब्लड कैंसर, मुख और गले के कैंसर की जांच, हड्डियों की घनता की जांच, तथा नेत्र जांच और निःशुल्क चश्मा वितरण की सुविधा प्रदान कर रही है।

#कैंसरजांचशिविर #ट्राइडेंटसमाजसेवा #स्वास्थ्यजागरूकता #कैंसरसेबचाव #सामाजिककल्याण