खण्डवा । शहीद दिवस के अवसर पर रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौनधारण कर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन बलिदान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक जाधव, सेवादास पटेल सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने कार्यालय परिसर में प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी द्वारा एक-एक पौधारोपण करने को कहा गया। साथ ही उनका छायाचित्र लेकर प्रेषित करने का कहा गया।