सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 26 दिसंबर(गुरूवार) को वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह के साहसिक सुपुत्रों की शहादत को स्मरण करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण से हुई। विद्यालय की अध्यापिका वीना जेसवानी ने अपने उद्बोधन में वीर बाल दिवस का महत्व बताते हुए बच्चों को इन वीर बालकों की प्रेरक गाथा से अवगत कराया।

अध्यापिका वीरा जेसवानी ने छात्रों को वीरों की गाथा से अवगत कराया।
अध्यापिका वीरा जेसवानी ने छात्रों को वीरों की गाथा से अवगत कराया।

विद्यालय की प्राचार्या अमृता मोटवानी ने सभा को संबोधित करते हुए इन वीर जांबाजों के अदम्य साहस और बलिदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बच्चों को इन वीर बालकों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में साहस, अनुशासन और देशभक्ति के गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

छात्राओं ने वीरों की याद में देशभक्ति गीत सुनाए।
छात्राओं ने वीरों की याद में देशभक्ति गीत सुनाए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

कार्यक्रम का कुशल संचालन चारु तिवारी द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम छात्राओं के लिए न केवल प्रेरणादायक रहा, बल्कि इससे छात्राओं को अपने इतिहास और महान बलिदानियों की गाथाओं से जोड़ने का अवसर भी प्राप्त हुआ।

#वीरबालदिवस #शहीद #श्रद्धांजलि