भोपाल । विधानसभा में आज अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा वर्तमान दिवंगत सदस्यों एवं भूतपूर्व सदस्यों के निधन का उल्लेख किया गया, तदोपरांत दिवंगत सदस्यों को श्रदधांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया। इसके बाद अध्यक्ष ने दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी गई। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिवंगत सदस्यों के व्यक्तत्तित्व पर संक्षेप में प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री के श्रदधांजलि अर्पित करने के बाद नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ द्वारा दिवंगतों को श्रदधांजलि की गई। उन्होंने कोविड से मरने वाले और जहरीली शराब एवं बाढ में मरने वालों का सदन में उल्लेख करते हुए श्रदधांजलि अर्पित की। अध्यक्ष द्वारा जिन वर्तमान दिवंगत सदस्यों एवं भूतपूर्व सदस्यों के निधन का उल्लेख किया गया उनमें जुगुल किशोर बागरी सदस्य विधानसभा, बृजेंद्र सिंह राठौर, सदस्य विधानसभा, सुश्री कलावती भूरिया सदस्य विधानसभा, महेश जोशी, भूतपूर्व सदस्य विधानसभा, बाबूलाल जैन, रामेश्वर पटेल, रामराव कवडेती, कपूर चंद घुवाा, राजेन्द्र सिंह बघेल, बद्रीधर दीवान, श्रीमती करुणा शुक्ला , लक्ष्मीकांत शर्मा, ठाकुर मोहर सिंह, लक्ष्मण राम, शिवराज सिंह भैया, सिददूमल दल्लूमल खिलवानी, खेलनराम जांगडे:, शक्राजीत नायक, गुलाब सिंह, सोमप्रकाश गिरी, बलराम सिंह बैस, बालाराम वर्मा भूतपूर्व सदस्य विधानसभा तथा सूरजभानू सोलंकी भूतपूर्व लोकसभा सदस्य, रामेश्वर पाटीदारभूतपूर्व लोकसभा सदस्य, रामेश्वर पाटीदार, मिल्खा सिंह, प्रसिदध भारतीय एथलीट, सुंदरलाल बहुगुणा, विख्यात पर्यावरणविि, छत्तीसगढ के दंतेवाडा में हुए विस्फोट में शहीद हुए जवानों और विदिशा में कुंए में गिरने से मृत व्यक्ति तथा कोराना महामारी की दूसरी लहर में मृत व्यक्ति को श्रदधांजलि अर्पित की गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।