भोपाल । ‎विधानसभा में आज ‎अध्यक्ष ‎गिरीश गौतम द्वारा वर्तमान दिवंगत सदस्यों एवं भूतपूर्व सदस्यों के ‎निधन का उल्लेख ‎किया गया‎, तदोपरांत दिवंगत सदस्यों को श्रदधांज‎लि अ‎र्पित करते हुए दो ‎मिनट का मौन धारण ‎किया गया। इसके बाद अध्यक्ष ने दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के ‎लिए स्थ‎गित करने की घोषणा कर दी गई। इससे पहले मुख्यमंत्री ‎शिवराज ‎सिंह चौहान द्वारा दिवंगत सदस्यों के व्यक्त‎त्तित्व पर संक्षेप में प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री के श्रदधांज‎लि अ‎र्पित करने के बाद नेता प्र‎तिपक्ष कमलनाथ द्वारा दिवंगतों को श्रदधांज‎लि की गई। उन्होंने को‎‎विड से मरने वाले और जहरीली शराब एवं बाढ में मरने वालों का सदन में उल्लेख करते हुए श्रदधांज‎लि अर्पित की। अध्यक्ष द्वारा ‎जिन ‎वर्तमान दिवंगत सदस्यों एवं भूतपूर्व सदस्यों के ‎निधन का उल्लेख ‎किया गया उनमें जुगुल ‎‎किशोर बागरी सदस्य ‎विधानसभा, बृजेंद्र ‎सिंह राठौर, सदस्य ‎विधानसभा, सुश्री कलावती भू‎रिया सदस्य ‎विधानसभा, महेश जोशी, भूतपूर्व ‎सदस्य ‎विधानसभा, बाबूलाल जैन, रामेश्वर पटेल, रामराव कवडेती, कपूर चंद घुवाा, राजेन्द्र ‎सिंह बघेल, बद्रीधर दीवान, श्रीमती करुणा शुक्ला , लक्ष्मीकांत शर्मा, ठाकुर मोहर ‎सिंह, लक्ष्मण राम, ‎शिवराज ‎सिंह भैया, ‎सिददूमल दल्लूमल खिलवानी, खेलनराम जांगडे:, शक्राजीत नायक, गुलाब ‎सिंह, सोमप्रकाश ‎गिरी, बलराम ‎सिंह बैस, बालाराम वर्मा भूतपूर्व ‎सदस्य ‎विधानसभा तथा सूरजभानू सोलंकी भूतपूर्व लोकसभा सदस्य, रामेश्वर पाटीदारभूतपूर्व लोकसभा सदस्य, रामेश्वर पाटीदार, मिल्खा ‎सिंह, प्र‎सिदध भारतीय एथलीट, सुंदरलाल बहुगुणा, ‎‎विख्यात पर्यावरण‎विि, छत्तीसगढ के दंतेवाडा में हुए ‎‎विस्फोट में शहीद हुए जवानों और ‎विदिशा में कुंए में ‎गिरने से मृत व्यक्ति तथा कोराना महामारी की दूसरी लहर में मृत व्यक्ति को श्रदधांज‎लि अ‎र्पित की गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के ‎लिए  स्थ‎गित कर दी गई।