दुर्ग । जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के द्वारा महिला सशक्तिकरण की प्रतीक एवं छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमता की 49वीं पुण्यतिथि पर दुर्ग शहर विधायक अध्यक्ष वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन अरूण वोरा ,जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष के अध्यक्ष गया पटेल जी,नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल  की विशेष उपस्थिति में मिनीमाता चौक, पुलगॉव में पहुॅचकर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई ।

श्रद्धासुमन अर्पित कर दुर्ग शहर विधायक ने ममतामयी मिनीमाता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि असम में जन्मी मिनीमाता विवाह के बाद छ.ग.के जनजीवन में रच बस गई। सहज,सरल व्यक्तित्व की धनी मिनीमाता प्रथम महिला सांसद के रूप में कार्य करते हुए छुआ छुत खत्म करने हेतु विषेश अभियान चलाया महिलाओं को अधिकार दिलाने का कार्य, बी.एस.पी.के लिए योगदान एवं बांगो बांध के लिए विषेश योगदान रहा, मजदूरों को एकजुट करने के लिये उन्होंने छत्तीसगढ़ मजदूर संघ का गठन किया! मिनीमाता का सेवाभावी और प्ररेणादायी व्यक्तित्व सदैव याद किया जाएगा। हम सब उनको जीवन भर स्मरण कर उनके बताये मार्ग पर कार्य कर चलेंगे यही हमारी सच्ची श्रद्धांजली होगी।

श्रद्धांजली के मौके पर छ.ग.पिछड़ा आयोग के सदस्य आर.एन.वर्मा ने कहा कि ममतामयी मिनीमाता का प्यार दुलार सर्वहारा वर्ग को मिलता था, हमेशा उनके पास जो भी असहाय,दीनदुखी लोग पहुॅचे उनका बहुत जतन के साथ उनके कष्टों का निराकरण करते में अग्रणी रही। आदरणीय मिनीमाता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धान्तों के अनुसार इस देश में समता और समानता का जो सपना देखा था वह उनके कार्यो से साकार हुआ । माताजी देश की एक महान विभूतियों में एक थी जिनका जीवन एकता, मानव स्वतत्रंता, समता, समानता साम्प्रदायिक सद्भाव समाज के उत्थान और दलित कल्याण के लिये  अपना पूरा जीवन समर्पित कर दी थी । श्रद्धांजली  सभा को श्री गया पटेल, श्री धीरज बाकलीवाल, ने  भी संबोधित किया।

श्रद्धाजंलि देने वालों में प्रमुख रूप से हरेन्द्र देशलहरे सदस्य जनपद पंचायत, अलख नवरंग, अलताफ अहमद, राधेश्याम षर्मा,अनूप चंदानिया, रत्ना नारमदेव,  बसंत खिलाड़ी, शिवाकांत तिवारी, राहुल अग्रवाल, विकास यादव, मोहित वालदे, देवेश मिश्रा, अशोक मेहरा, सुदर्शन कोठारी, मासूब अली, छाया चौधरी, मीना पाल, शबाना रानी,पाशी अली, हरेन्द्र देव धृतलहरे,सुमीत शर्मा, डॉ0 सदाबहार, आर.एन.सेनापति, कमलेश नगारची सहित कांग्रेस जन मौजूद थे ।