भोपाल । मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भोपाल में चल रहे उपपुलिस इंडक्शन कोर्स एवं सायबर एवं संगठित अपराध पर संचालित किए जा रहे एसटीएफ के पुलिस अधिकारियों के संयुक्त कोर्स में आज मध्यप्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं सीबीआई के पूर्व निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल झोंन साईं मनोहर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ विपिन महेश्वरी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सायबर योगेश चौधरी एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक अमित सिंह ने उद्बोधन दिया। ऋषि कुमार शुक्ला ने संगठित अपराध के प्रकार बताते हुए सूचनाओं के आदान प्रदान के महत्व से परिचित कराया। उन्होंने अपने दीर्घ अनुभव में सामने आए महत्वपूर्ण प्रसंग के माध्यम से विषय को स्पष्ट किया।
साईं मनोहर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले संगठित अपराध और सयुक्त राज्य अमेरिका से इसकी उतपत्ति का इतिहास एवं विवेचना का महत्व बताया। उन्होंने तमिलनाडु में हुई मूर्ति चोरियों के अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध के प्रकरण के माध्यम से इस विषय पर प्रकाश डाला।
विपिन महेश्वरी ने स्पेशल टास्कफोर्स में कार्य के दौरान गोपनीयता एवं दस्तावेजीकरण पर बल दिया।
योगेश चौधरी ने सायबर अपराध में उपकरणों का साक्ष्य में उपयोग पर विश्लेषण किया। अमित सिंह ने क्राइम ब्रांच के गठन के बिंदु बताए।