सतना |    विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव उप निर्वाचन 2021 के दौरान मतगणना दल के लिए नियुक्त होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 27 अक्टूबर को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने मतगणना कार्य में नियुक्त होने वाले सुपरवाइजर, गणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में चयनित अधिकारी, कर्मचारियों के आदेश उनके कार्यालय प्रमुख को प्रेषित किए हैं। कार्यालय प्रमुख को आदेश की तामीली कराकर पावती कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-19 में 25 अक्टूबर तक प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।