सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑल इंडिया ट्रेन कंट्रोलर्स एसोसिएशन का 9वां त्रैवार्षिक अधिवेशन अजमेर में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री (कृषि एवं किसान कल्याण विभाग)निदेशक भागीरथ चौधरी थे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में ट्रेन कंट्रोलर्स की भूमिका को भारतीय रेलवे की “रीढ़” बताते हुए उनके कार्यों की सराहना की।


इस दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव भी संपन्न हुए। चुनाव परिणामों के अनुसार, भोपाल मंडल के मुख्य नियंत्रक अजय सिंह को महासचिव एवं भोपाल मंडल के ही मुख्य नियंत्रक संजय कटारे को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया। दोनों ही वरिष्ठ पदाअधिकारियों के चयन पर भोपाल मंडल सहित समूचे रेलवे क्षेत्र में हर्ष और उत्साह की लहर है।
कार्यक्रम में देशभर से आए सैकड़ों प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और ट्रेन कंट्रोलिंग सिस्टम को और बेहतर बनाने पर विस्तृत चर्चा की। अधिवेशन का समापन संगठनात्मक एकता, अधिकारों की रक्षा और कार्य स्थितियों में सुधार के संकल्प के साथ किया गया।

#ट्रेन_कंट्रोलर्स #रेलवे_अधिवेशन #ऑल_इंडिया_एसोसिएशन #रेलवे_समाचार #ट्रैवार्षिक_सम्मेलन