साउथ सुपरस्टार अजीत स्टारर ‘वलिमै’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बात

की जानकारी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने

लिखा, एक्शन पैक्ड फिल्म वलिमै का काउंटडाउन शुरू हो गया है। फिल्म तमिल,

तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में 24 फरवरी को रिलीज होगी। वलीमई में अजीत के

अलावा हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी।