बिलासपुर ।  एसएसपी दीपक झा ने आउटर में वसूली छोड़ शहर में ध्यान लगाने के निर्देश ट्रैफिक विभाग को दिए है डीएसपी स्तर का अधिकारी ही चालानी कार्यवाही कर सकेगा सम्बन्धी डीजीपी के आदेश के बाद वसूली में जुटे एसआई व एएसआई के घर बैठ जाने व एंट्री बन्द होने से अब शहर से लगें बायपास में ट्रैफिक के बड़े साहब की सूमो चक्कर लगाने लगी है ।

शहर के ट्रैफिक विभाग की अपनी अलग कहानी है वर्षों से यातायात विभाग में अंगद के पैर की तरह जमे कथित पुलिसकर्मियों के साथ ट्रैफिक विभाग के मुखिया का एंट्री वसूली अभियान बीते 5 सालों से जोरो से चल रहा है तत्कालीन भाजपा कार्यकाल में ढाई साल पूरे कर चुके यातायात एएसपी रोहित बघेल का सरकार बदलते ही जाना तय था बहरहाल सरकार बदलते ही जारी हुई तबादला लिस्ट में एएसपी रोहित बघेल बिलासपुर से दुर्ग भेज दिए गए लेकिन 2 माह बाद संजोगवश बिलासपुर वापस लौटे एएसपी रोहित बघेल कांग्रेस सरकार में अब दो बार निकल चुकी तबादला लिस्ट में भी बच निकलने में कामयाब रहे है बीते कल निकली तबादला लिस्ट में रायपुर , रायगढ़ सहित अन्य यातायात एएसपी बदल दिए गए लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता का टैग लगे बिलासपुर एएसपी को इस बार भी नही बदला गया बहरहाल एएसपी राज्य सरकार की तबादला नीति का जमकर मखौल उड़ाते हुए बिलासपुर में ड्यूटीरत है वही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे है । नए एसएसपी ने यातायात विभाग को ट्रैफिक बाधा दूर करने जिम्मेदारी से शहर के भीतर कार्य करने के लिए बिंदुवार टास्क देते हुए सप्ताहवार किए गए कार्यो का पालन प्रतिवेदन मांगा है जिससे यातायात विभाग में उथल पुथल शुरू हो गई है ।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने शहर के बेतरतीब यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल की उपस्थिति में यातायात के पांचो थाना यातायात लिंक रोड, यातायात कोतवाली, यातायात सरकंडा यातायात, मंगला, तिफरा की कार्य समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चों के वाहन चलाने पर रोक लगाए, जुर्माना करने के बजाए प्रकरण सीधे न्यायालय में प्रस्तुत करें , अतिशीघ्र शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों पर यलो लाइन, स्टाप लाइन एवं ज़ेबरा क्रॉसिंग निगम प्रशासन से समन्वय कर के बनवाए जाएं । पूर्व से चिन्हित पार्किंग स्थलों पर सूचनात्मक बोर्ड लगवाए जाने के साथ पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। ऐसे व्यवसायिक परिसर होटल, मार्केट आदि जिनमें बेसमेंट की सुविधा है किंतु पार्किंग व्यवस्था नहीं कराए जाने से वाहन व्यवसायिक परिसर के सामने खड़ी की जाती है, उनकी सूची लेकर थाना प्रभारी द्वारा उनकी मीटिंग लेकर निजी सुरक्षा गार्ड के माध्यम से बेसमेंट पार्किंग कराई जावे,उन्होंने यातायात प्रभारियों को निगम प्रशासन से समन्वय कर किसी भी व्यवसायिक परिसर के निर्माण कार्य की अनुमति पूर्व पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने निर्देश दिए। शहर के जिन 12 चौक में यातायात के संचालन हेतु इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल लगाए गए हैं, उनमें निगम प्रशासन से समन्वय कर पूर्व से लगे कैमरे सिस्टम को व्यवस्थित एवं संचालित कराए जाएं, साथ ही सिग्नल प्वाइंटों पर नियम विरुद्ध रेड सिग्नल जंपिंग करने पर प्रतिबंधित संबंधित उल्लंघन कर्ताओं को उनके वाहन रजिस्ट्रेशन के आधार पर वायलेशन नोटिस तामिल कर प्रकरण निराकृत कराए जावे, इस इस संबंध में अति शीघ्र यातायात पुलिस द्वारा तैयारी पूर्ण कर प्रकिया अमल में लाई जावेगी।

अमृत मिशन निर्माण कार्य बाद छोड़ दिए जाने वाले गड्ढों के कारण सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध भी विधिवत कार्यवाही किए जाने एवं आम रास्तों पर भवन निर्माण सामग्री रेती, गिट्टीकी आदि होने पर थाना प्रभारी व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर उन्हें हटाए।

नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाए जाने हेतु समय-समय पर अभियान चलाकर प्रकरण न्यायालय से निराकृत कराए जाने, यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ता ओ को चिन्हित मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत धाराओं पर मूल लाइसेंस निलंबन की प्रभावी कार्यवाही की जावे।

उन्होंने प्रति सप्ताह दिए गए निर्देशों के अनुपालन संबंधी कार्य समीक्षा बैठक किए जाने की बात कही है उपरोक्त बिंदुओं पर कार्यवाही करते हुए । आगामी बैठक में समस्त यातायात प्रभारी द्वारा पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।