नई दिल्ली । बिजली क्षेत्र की कंपनी टॉरेंट पॉवर 417 करोड़ रुपए में स्काईपॉवर समूह से 50 मेगावॉट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र खरीदने की योजना बना रही है। टॉरेंट पॉवर ने कहा कि उसने तेलंगाना में स्थित इस सौर परियोजना के अधिग्रहण के लिए
स्काईपॉवर साउथईस्ट एशिया होल्डिंग्स-2 लिमिटेड और स्काईपॉवर साउथईस्ट एशिया-3 इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड के साथ शेयर खरीद समझौता किया है। इस परियोजना का तेलंगाना की कंपनी एनपीडीसीटीएल के साथ 25 वर्षों का करार है जिसमें से 20 साल की अवधि अभी बाकी है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह सौदा करीब 417 करोड़ रुपए में होगा। इस सौदे को अभी जरूरी मंजूरियां लेनी होंगी। टॉरेंट पॉवर की कुल बिजली उत्पादन क्षमता इस अधिग्रहण के बाद बढ़कर 4.6 गीगावाट हो जाएगी जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 1.5 गीगावाट होगी।