उज्जैन । भारतवर्ष की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी क्रम में नगर निगम द्वारा भी विशेष गतिविधियां करते हुए महोत्सव को सफल बनाया गया जिसमें रहवासियों को गीले एवं सूखे कचरे की जागरूकता लाना, मोहल्ला समितियों में सफाई व्यवस्था का मूल्यांकन, सुलभ एवं सार्वजनिक शौचालयों के केयरटेकरो का प्रशिक्षण एवं नागरिकों से शौचालयों की सफाई व्यवस्था का फीडबैक दिलवाना आदि

कार्यक्रम आयोजित करवाए गए इसी क्रम में शनिवार को ग्राण्ड होटल पर नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट एवं ओम साईं विजन के सदस्यों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की सुंदर रंगोली बनाते हुए स्वच्छता की शपथ ली गई कि हम सब मिलकर उज्जैन शहर का नाम स्वच्छता सर्वेक्षण में गौरवान्वित करेंगे एवं अपने आसपास सभी से सफाई रखने हेतु जन जागरूकता फैलाऐ।