गुवाहाटी: भारत और श्रीलंका के बीच आज दोपहर 1:30 बजे से गुवाहाटी के जिस बरसापारा स्टेडियम में पहला वनडे होना है, वहां कभी सांप निकल आता है तो कभी मैच के दौरान बत्ती गुल हो जाती है। ग्राउंड पर पिछला मैच 2 अक्टूबर 2022 को हुआ था। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल के दौरान एक नहीं बल्कि दो-दो बार मैच रोकना पड़ा था। पहले मैदान में सांप घुस आया तो अगली बार बत्ती ही गुल हो गई। अंधेरे के चलते खेल रोकना पड़ा था।

इस बार पुख्ता है इंतजाम

असम क्रिकेट एसोसिएशन इस बार पूरी तैयारी कर चुका है। सांपों को मैदान के भीतर आने से रोकने के लिए केमिकल्स का सहारा लिया जा रहा है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में असम क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष तरंगा गगोई ने बताया, ‘हमने पूरे स्टेडियम में एंटी स्नेक केमिकल्स का छिड़काव करवाया है। मच्छरों की रोकथाम के लिए भी प्रबंध है। इससे पहले साल 2020 में भारत-श्रीलंका के ही बीच होने वाला टी-20 मैच इसलिए रद्द हो गया था क्योंकि पिच में पानी घुस गया था। तब हेयर ड्रायर, आयरन जैसी चीजों से पिच सुखाने की तस्वीरें दुनिया ने देखी थी।

    पिच रिपोर्ट भी जान लीजिए

    बरसापारा स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए अच्छी दिख रही है। साल 2018 में यहां वेस्टइंडीज के दिए 323 के टारगेट को भारत ने 43वें ओवर में ही हासिल कर लिया था। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सेंचुरी जड़ी थी। शाम को ओस का असर रहेगा। लिहाजा, टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बोलिंग का फैसला कर सकता है। बारिश की कोई आशंका नहीं है।

    भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमान गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

    श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI:पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजय डीसिल्वा, चरिथ असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, महीष तीक्षणा, कासुन रजिता, लाहिरू कुमारा