सीहोर, । पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10142 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10020 हैं। आज 990 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 268, श्यामपुर से 180, विकासखंड नसरुल्लागंज से 113, आष्टा से 223, बुधनी से 107 तथा इछावर से 99 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 224672 हैं जिनमें से 213045 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 1032 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1414 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।