भोपाल । प्रदेश के कॉलेजों की  यूजी व पीजी ‎क्लासों में प्रवेश का आज अंतिम दिन है। मध्यप्रदेश की  निजी, सरकारी और अल्पसंख्यक कालेजों में यूजी-पीजी की छह लाख 15 हजार सीटें खाली है। इस सीटों पर प्रवेश कराने उच्च शिक्षा विभाग कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) का तीसरा अतिरिक्त राउंड करा रहा है।

विभाग द्वारा चलाई गई पांच राउंड की काउंसलिंग के बाद भी केवल 6.48 लाख प्रवेश हुए हैं। अभी भी कालेजों में 6.15 लाख सीटें खाली रह गई हैं। तीसरे अतिरिक्त राउंड में विद्यार्थियों की प्रवेश संख्या में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। अभी तक यूजी में 2500 पंजीयन और दो हजार प्रवेश हुए हैं, जबकि पीजी में 1200 पंजीयन और एक हजार प्रवेश हो सके हैं।

प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों के पास पंजीयन व अानलाइन सत्यापन कराने का अंतिम समय रविवार तक था। विभाग मंगलवार तक प्रवेश लेगा। विद्यार्थी प्रवेश लेने के लिए सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आवेदन करेंगे। कालेज प्राचार्य अपने स्तर पर एक बजे मेरिट बनाकर नोटिस बोर्ड पर विद्यार्थियों की सूची अपडेट करेंगे। मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थी अगले दिन सुबह 11 बजे तक फीस जमा कर प्रवेश ले पाएंगे।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कालेजों में यूजी-पीजी की खाली सीटों को भरने के लिए 16 नवंबर तक तीसरा अतिरिक्त राउंड चलाया जा रहा है। हालांकि सोमवार को अवकाश होने के कारण कालेज बंद रहें, इसलिए मंगलवार को विद्यार्थियों को कालेजों में फीस जमा कर प्रवेश लेना होगा। इसके साथ ही दूसरे चरण के सीएलसी राउंड के सत्यापित आवेदक कालेजों में पहुंचकर प्रवेश ले सकेंगे। कालेज इस दौरान प्रतिदिन एक बजे तक मेरिट सूची जारी करेगा।

इसके साथ ही आनलाइन शुल्क भुगतान के लिए लिंक इनिसिएट करेंगे। मेरिट सूची में नाम आने के बाद विद्यार्थी दूसरे दिन 11 बजे तक आनलाइन फीस का भुगतान कर प्रवेश सुनिश्चत करेंगे। ज्ञात हो कि विभाग द्वारा ई-प्रवेश के माध्यम से निजी और सरकारी 1,301 में उपलब्ध यूजी-पीजी की 12,64,912 सीटों में प्रवेश के लिए दो अतिरिक्त सीएलसी राउंड सहित पांच राउंड की काउंसलिंग आयोजित की गई। पांच राउंड की काउंसलिंग के बाद भी कई विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह गए हैं। ऐसे विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित न रह जाएं, इसलिए तीसरा सीएलसी राउंड चलाकर उन्हें प्रवेश का अंतिम अवसर दिया जा रहा है।