आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉयकॉट TMKOC ट्रेंड करने लगा। इतनी आलोचना और शिकायतों के चलते इस फेमस शो के ऑफ-एयर होने की संभावना तेज हो गई। हालांकि, शो के मेकर असित कुमार मोदी ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है। आपको बता दें शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी के शो में वापस न आने के कारण ये बवाल चल रहा है।
दिशा वकानी ने 2008 से 2017 तक लगभग दस वर्षों तक सिटकॉम में जेठालाल की पत्नी दयाबेन का किरदार निभाया, लेकिन छह साल पहले उन्होंने शो छोड़ दिया। इस साल की शुरुआत में, मोदी ने पुष्टि की थी कि टीम दयाबेन की भूमिका के लिए नई एक्ट्रेस का ऑडिशन कर रही है।
शो में वापसी न होने पर भड़के फैंस
मेकर्स ने दिवाली के एपिसोड के दौरान दयाबेन को वापस लाने का हिंट दिया था। दरअसल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सबसे बड़े वेरिफाइड फैन पेज ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में, जेठालाल (दिलीप जोशी द्वारा अभिनीत) अपने बेटे तपू को बताते हैं कि, दिवाली के अवसर पर, उसकी मां दयाबेन अहमदाबाद से वापस आ रही हैं। लेकिन उस एपिसोड में दयाबेन की वापसी नहीं होती है।
ये देख जेठालाल और उनके फैंस की आंखे नम हो जाती है। इसके बाद फैंस ने टीआरपी के लिए दर्शकों की भावनाओं के साथ खेलने के लिए शो मेकर्स को फटकार लगाई और फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा उतारते हुए लिखा- अब मैं ये शो नहीं देखूंगा। क्योंकि दयाबेन फिर से नहीं लौटीं। इस तरह शो के कई फैंस ने नाराजगी जाहिर की है।
इससे सोशल मीडिया पर #BoycottTMKOC ट्रेंड करने लगा, फैंस ने असित मोदी पर झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाया। वहीं इस व्यवहार के कारण शो को बंद करने की संभावना भी बताई जा रही है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने जुलाई 2023 में 15 साल पूरे कर लिए।