सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे तीसरे टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। कंगारू और कीवी टीम के बीच रविवार को ऑकलैंड में तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है।
वॉर्नर की जगह स्टीव स्मिथ को तीसरे टी-20 में भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना तय है। वहीं कॉन्वे की जगह न्यूजीलैंड की टीम ने टिम सिफर्ट को शामिल किया है।
वॉर्नर के IPL तक फिट होने की उम्मीद
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक वॉर्नर इंजरी की वजह से तीसरे मुकाबले से बाहर हैं। वॉर्नर को रिकवरी में कुछ समय लगेगा। हालांकि, इससे IPLया उसके बाद ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप में उनकी मौजूदगी प्रभावित नहीं होगी।
दूसरे मैच से भी बाहर थे वॉर्नर
वॉर्नर ऑकलैंड में शुक्रवार को खेले गए मैच से भी बाहर थे। हालांकि, उन्हें रोटेशन की वजह से भी उनका दूसरे टी-20 में खेलना तय नहीं था। उन्हें पहले टी-20 मैच में चोट लग गई थी। वॉर्नर ने पहले मुकाबले में 20 गेंदों में 32 रन बनाए थे।
डॉन्वे को दूसरे मैच में कीपिंग के दौरान अंगूठे में लगी थी चोट
विकेटकीपर-बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को शुक्रवार (23 फरवरी) को दूसरे गेम में कीपिंग करते समय अंगूठे में चोट लग गई और वह बाद में टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए बैटिंग भी नहीं कर सके। वह अब वेलिंगटन स्थित अपने घर लौटेंगे और चोट की गंभीरता का पता लगाने के विशेषज्ञ से मिलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया कुछ प्लेयर्स को तीसरे टी-20 से दे सकता है आराम
ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टी-20 में कुछ प्लेयर्स को आराम दे सकता है, उनकी जगह पर बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। मैट शॉर्ट को तीसरे टी-20 में प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। शॉर्ट को पहले टी-20 में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ी थी। ऐसे में उन्हें रविवार को दूसरा मौका मिल सकता है। वहीं मिचेल मार्श, पैट कमिसं और जोश हेजलवुड को आराम दिया जा सकता है।
मिचेल मार्श की जगह आखिरी टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मैथ्यू वेड संभाल सकते हैं। वहीं कमिंस और हेजलवुड की जगह मिचेल स्टार्क और स्पेंसर जॉनसन को मौका मिल सकता है।