सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंजर्ड खिलाड़ियों से जूझ रही टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट से पहले भी बड़ा झटका लग सकता है। लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। इंजरी के कारण वह दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके, उनकी जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया।
दूसरे टेस्ट में केएल राहुल भी नहीं खेल सके, वह भी इंजरी के कारण बाहर हैं। इनके अलावा विराट कोहली और मोहम्मद शमी भी सीरीज के लिए अवेलेबल नहीं हैं।
चौथे टेस्ट तक भी फिट होना मुश्किल
क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, रवींद्र जडेजा को हैदराबाद टेस्ट में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई। इस तरह की इंजरी को ठीक होने में 4 से 8 सप्ताह का समय लगता है। पहला टेस्ट 28 जनवरी को खत्म हुआ, ऐसे में उनका 15 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट तक फिट होना लगभग नामुमकिन है। इंजरी को देखते हुए वह पूरी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
BCCI के सूत्रों ने बताया, ‘जडेजा अगर 23 फरवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट तक भी फिट हो गए तो ये एक चमत्कार की तरह होगा।’ ऐसे में उनका अपने घरेलू मैदान राजकोट में तीसरा टेस्ट खेलना तो पॉसिबल नहीं हैं। हालांकि BCCI ने अब तक उनके तीसरे टेस्ट से बाहर होनी की पुष्टि नहीं की है।
कोहली का खेलना भी कन्फर्म नहीं
शुरुआती 2 टेस्ट से बाहर हुए अनुभवी विराट कोहली को लेकर भी BCCI ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है। वह निजी कारणों से 2 टेस्ट नहीं खेल सके। उनका सीरीज के बाकी मुकाबलों में शामिल होना भी कन्फर्म नहीं है। BCCI ने भी अब तक तीसरे टेस्ट का स्क्वॉड जारी नहीं किया है।
राहुल हो सकते हैं जल्दी फिट
हैदराबाद टेस्ट में इंजरी के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर केएल राहुल के जल्दी फिट होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह 15 फरवरी से पहले फिट हो जाएंगे। राहुल ने क्वाड्रिसेप्स में इंजरी की शिकायत की थी, 2022 में उन्होंने इसी जगह सर्जरी कराई थी।
राहुल की इंजरी को ध्यान में रखते हुए उन्हें BCCI ने बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेज दिया। यहीं रवींद्र जडेजा भी हैं। दूसरा टेस्ट 6 फरवरी तक चलेगा और तीसरा टेस्ट 15 फरवरी को शुरू होगा। 2 टेस्ट के बीच मिल रहे ज्यादा समय के कारण ही राहुल का तीसरे टेस्ट में खेलना संभव हो पाएगा। राहुल ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 86 रन बनाए थे। लंदन में हैं शमी
वनडे वर्ल्ड कप में टॉप विकेट टेकर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं। वह इस वक्त इंग्लैंड के लंदन में ही इलाज करा रहे हैं। उनकी सर्जरी कब होगी, इस बात की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
शमी की इंजरी को लेकर एक बात तो कन्फर्म है कि वह सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल सकेंगे। मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होने वाले IPL तक भी उनके फिट होने की संभावनाएं कम हैं। ऐसे में टीम इंडिया अपने कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना इंग्लैंड का सामना करने पर मजबूर है।