भोपाल। राजधानी के शाहजहांनाबाद थाना इलाके मे विवाहिता द्वारा जहर खाकर खुदकुशी करने की घटना मे पुलिस ने कारणो की जॉच के बाद उसके पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने बताया कि भोपाल में रहने वाली तनवीर (20) की शादी दो साल पहले नूरमहल पायगा में रहने वाले फराज के साथ हुई थी, उनका एक बच्चा भी है। फराज हमीदिया अस्पताल में सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी में काम करता था। शादी के कुछ दिनों बाद ही फराज ने तनवीर को दहेज में रकम लाने की डिमांड कर प्रताडित करने लगा था। आरोपी बाइक खरीदने के लिए भी मायके से रुपये लेकर आने को कहता था। मृतका तनवीर जब अपने परिजनो की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर रकम लाने मे असर्थता जताती तो पति फराज उसके साथ मारपीट करता था। तनवीर पति फराज द्वारा उसके साथ की गई प्रताड़ना की जानकारी फोन करने मां को बताती थी, लेकिन उसकी मॉ उसे जल्द ही सब कुछ ठीक होने की समझाईश दे देती थी। बीती 25 जुलाई को भी तनवीर के साथ फराज ने मारपीट की तो उसने घटना के बारे में अपनी मां को बताया। इसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर फराज ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहॉ कुछ देर चले इलाज के बाद तनवीर की मौत हो गई थी। मामले मे मर्ग कायम कर आत्महत्या के करणे की जांच के दौरान पुलिस ने तनवीर के मायके पक्ष के लोगों के ब्यान दर्ज किए। जिसमे उन्होने तनवीर को प्रताड़ना किये जाने की बात बताई। जॉच के आधार पर पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।