सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल रेल मंडल ने भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को गौरवान्वित करने के उद्देश्य से भव्य तिरंगा यात्रा और देशभक्ति कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया। मंडल कार्यालय से हबीबगंज स्थित सामुदायिक भवन तक निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, आरपीएफ, स्काउट और गाइड के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
भोपाल, रानी कमलापति और इटारसी रेलवे स्टेशनों को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया और देशभक्ति गीतों का प्रसारण कर वातावरण को ओजमय बना दिया गया। पांच प्रमुख स्टेशनों पर वीडियो स्क्रीन के माध्यम से और अन्य स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा देशभक्ति गीतों ने यात्रियों को सेना के शौर्य का अनुभव कराया।
इटारसी, गुना और बीना स्टेशनों पर स्थानीय रेलकर्मियों के सहयोग से ‘तिरंगा रैली’ आयोजित की गई, जिसमें देशभक्ति के नारों से राष्ट्रप्रेम की भावना को जीवंत किया गया। भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेलवे सांस्कृतिक अकादमी द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने सेना के बलिदान और साहस की गाथा को दर्शकों तक पहुंचाया।
रेल प्रशासन का यह संकल्प है कि भारतीय सेना की वीरता को जन-जन तक पहुंचाते हुए राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल किया जाए। ऐसे आयोजनों से समाज को प्रेरणा और सेना को सम्मान देने की दिशा में सार्थक पहल हुई है।
#भोपालरेलमंडल #तिरंगायात्रा #भारतीयसेना #देशभक्ति #ऑपरेशनसिंदूर #रेलवेइवेंट #सेनाशौर्य