रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का शुक्रवार का वार, सुम्बुल तौकीर खान के फैंस के लिए खुशियां ही खुशियां लेकर आया। क्योंकि इतने दिनों से वो इस दिन का इंतजार जो कर रहे थे। वो दिन, जब शालीन भनोट और टीना दत्ता की जमकर क्लास लगे। और वो दिन फाइनली आ ही गया। 6 जनवरी की वीकेंड का वार में सलमान खान फुल ‘बजाओइंग’ वाले मूड में थे और उन्होंने टीना दत्ता की खूब बैंड बजाई। प्रोमो देखकर लग रहा है कि आज शालीन की भी बारी आएगी। और ये सब देखकर सुम्बुल के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वो सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। टीना और शालीन को कह रहे हैं कि ‘कर्मा इज बैक।’

Bigg Boss 16: ये शो जबसे शुरू हुआ है, तबसे ही ऐसा लग रहा था कि Tina Datta को शालीन भनोट की अटेंशन पानी थी। इसीलिए उन्होंने ‘दोस्त’ बन चुके शालीन और सुम्बुल को अलग कर दिया। उन्होंने सिर्फ यही नहीं किया, बल्कि ऐसा प्रोजेक्ट किया कि शालीन के पीछे सुम्बुल हाथ नहीं, नहा-धोकर पड़ी हैं। इसको लेकर खूब मुद्दा बना। कई वीकेंड का वार में बातें हुईं। यहां तक कि सुम्बुल के पापा तक ने बात की। कभी स्टेज पर आकर तो कभी फोन करके। खैर। जैसे-तैसे सुम्बुल ने खुद को संभाला, लेकिन टीना अपना गेम खेलने लगीं। एक्चुअली। टीना और शालीन दोनों ही गेम खेलने लगे। घर में ज्यादा से ज्यादा दिखने के लिए दोनों कभी लड़ाई करते तो कभी एकदम नजदीक आ जाते। अब तो घरवाले भी उनके मुंह पर कहते हैं कि दोनों नॉमिनेशन से पहले साथ आ जाते हैं, फिर झगड़ा कर लेते। दोनों ही फेक हैं और प्यार का दिखावा करके जनता को बेवकूफ बना रहे हैं।

सलमान खान ने टीना को खूब सुनाया
इस वीकेंड का वार में इसी मुद्दे को लेकर Salman Khan ने इसी वजह से टीना दत्ता की खूब बैंड बजाई। उन्होंने टीना से कहा कि वो इतनी भी नादान नहीं हैं कि उन्हें कुछ समझ नहीं आता। वो जानबूझकर शालीन के नजदीक जाती हैं और फिर उन्हें दूर भी कर देती हैं। ऐसा वो सिर्फ गेम के लिए कर रही हैं। सलमान ने कहा कि अगर वो ऐसा कर भी रही हैं तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन ऐसा करना है तो डंके की चोट पर करो, ना कि पब्लिक को बुद्धू बनाकर। बताया जा रहा है कि शनिवार का वार में शालीन भनोट की भी क्लास लगने वाली है, क्योंकि वो भी खुद को शरीफ और नासमझ दिखाने की कोशिश करते हैं। टीना और शालीन को लेकर कई ट्वीट वायरल हो रहे हैं, आप भी देखिए।