बिग बॉस 16 के शनिवार का वार एपिसोड में सलमान खान ने अर्चना गौतम और एमसी स्टैन की अच्छे से क्लास लगाई थी। उन्हें उनकी गलती के लिए डांटा था। इसके अलावा शालीन भनोट और टीना दत्ता के रिश्तों का भी कच्चा-चिट्ठा घरवालों के सामने खोल दिया था। अब आज रविवार को आने वाले एपिसोड में 8 कंटेस्टेंट्स की फैमिली शो में एंट्री करेगी और पूरे एक हफ्ते साथ रहेगी। इतना ही नहीं, शालीन और टीना के बीच एक बार फिर दूरियां देखने को मिलेगी।
बिग बॉस 16 के 8 जनवरी (Bigg Boss 16 Promo) वाले प्रोमो में टीना और शालीन (Shalin Bhanot) गार्डन एरिया में बनी छत पर बैठे होते हैं। यहां शालीन परेशान रहते हैं क्योंकि टीना उनसे बात नहीं कर रही होती हैं। वह पूछते हैं- टीना क्या तुम मुझसे प्यार करती हो? टीना कहती हैं- हां मेरे अंदर आपके लिए फीलिंग्स हैं लेकिन मैं ये कैसे कह सकती हूं कि आप ही एक थे जो मेरे साथ खेल रहे थे? मेरे कैरेक्टर की धज्जियां उड़ी हैं। तुम्हारी नहीं! शालीन कहते हैं- पहले तुमने कहा कि शालीन मैं तुमसे प्यार करती हूं और फिर तुम पीछे हट गई। टीना कहती हैं- हम एक-दूसरे को बेवकूफ बना रहे, हमें नहीं पता शालीन। शालीन कहते हैं- अरे हम बेबीज की बात कर रहे थे। टीना (Tina Datta) तभी बोलती हैं- मेरा इमेज पहले से ही बर्बाद हो चुका है ना। आप मत रहिए मेरे साथ।

बिग बॉस 16 में हुई परिवारवालों की एंट्री

उधर, आगे दिखाया जाता है कि सभी घरवाले लिविंग एरिया में बैठे होते हैं और बिग बॉस कहते हैं- यकीनन आप सभी अपने घरवालों को काफी मिस कर रहे होंगे। लंबे इंतजार के बाद पूरे हफ्ते घरवाले रहेंगे अपनों के साथ। इसके बाद सभी एक-एक करके अपना इंट्रोडक्शन देते हैं। एमसी स्टैन की मां कहती हैं- मेरा बच्चा, मुझे बहुत प्राउड करवाया। शालीन की पुरानी क्लिप दिखाई जाती है- जहां वह कहते हैं- मम्मा आई लव यू। आई मिस यू। अब ये घरवाले आएंगे, क्या नया ट्विस्ट लाएंगे ये तो आने वाले एपिसोड में ही साफ हो पाएगा।