आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप में सोमवार को श्रीलंका-बांग्लादेश मैच के दौरान एंजलो मैथ्यूज के आउट होने पर विवाद खड़ा हो गया। उन्हें फील्ड अंपायर्स ने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन की अपील पर टाइम आउट दे दिया, क्योंकि मैथ्यूज तय समय पर बैटिंग के लिए तैयार नहीं थे। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।

मैच के बाद इस मामले पर मैथ्यूज और शाकिब की राय सामने आई। जान लेते हैं उन्होंने क्या कहा।

मुझे कोई पछतावा नहीं: शाकिब

बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा- ‘मुझे लग रहा था मैं जंग में हूं। मुझे उस समय टीम के हित में जो करना था, वह मैंने किया। इस पर डिबेट होगी। मैंने मैथ्यूज के खिलाफ लंबे समय तक खेला है। वे मेरे पास यह बताने के लिए आए थे कि क्या हुआ है। मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं और वो भी मुझे जानते हैं। उन्होंने मुझे अपनी अपील वापस लेने के लिए पूछा। मैंने उसे कहा कि मैं आपकी स्थिति को समझता हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन नियमों के अनुसार है।’

पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में शाकिब ने कहा- ‘मुझे अपने फैसले का कोई मलाल नहीं है, क्योंकि यह नियमों के अनुसार है। उन्होंने पूरा मामला बताते हुए कहा- ‘जब खेल रुका हुआ था, तो एक फील्डर ने मुझे बताया कि हमें अंपायर से अपील करनी चाहिए, क्योंकि काफी समय हो गया है। हमने ऐसा किया और अंपायर ने उसे आउट दिया।’

खेल भावना पर शाकिब ने कहा- ‘अगर ऐसा है, तो ICC को इस पर गौर करना चाहिए और नियम को बदल देना चाहिए।’ खुद को मैथ्यूज की जगह रखिए और बताइए यदि आप के साथ ऐसा होगा तो कैसा फील करेंगे? इस सवाल के जवाब में शाकिब ने कहा, ‘मैं सावधान रहूंगा और यह मेरे साथ नहीं होगा।’

शाकिब ने जो किया वह शर्मनाक था: मैथ्यूज

श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज ने शाकिब के बयान को गलत ठहराते हुए दावा किया है, ‘मैं टाइम खत्म होने से पहले खेलने के लिए तैयार था। मेरे पास क्रीज तक पहुंचने और खुद को तैयार करने के लिए 2 मिनट थे और मैं तैयार था। उसके बाद की घटना क्रिकेट उपकरण की खराबी थी। मुझे नहीं पता तब कॉमनसेंस किस ओर जा रहा था, क्योंकि जो शाकिब और बांग्लादेश ने किया, वह अपमानजनक है।’

मैथ्यूज ने कहा- ‘शाकिब ने जो किया वह शर्मनाक है। ऐसा शायद ही कोई टीम करेगी। शाकिब और बांग्लादेश की हरकत बेहद शर्मनाक है। अगर वे इस तरह क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तो यह बेहद शर्मनाक है। मुझे नहीं लगता कि कोई और टीम ऐसा करती। मैंने उनसे अपील वापस लेने को भी कहा, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।’

3 पॉइंट्स में समझिए पूरा मामला…

क्या हुआ था..? श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर की दूसरी बॉल पर बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने सदीरा समरविक्रमा को महमूदुल्लाह रियाद के हाथों कैच कराया। समरविक्रमा के आउट होने के बाद एंजलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन मैथ्यूज ने बल्लेबाजी के लिए तैयार होने में 2 मिनट से ज्यादा का समय लगा दिया। ऐसे में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने नजमुल हसन शांतो की सलाह पर टाइम आउट की अपील कर दी और फील्ड अंपायर ने मैथ्यूज को आउट करार दे दिया। इसी पर विवाद हो रहा है।

कैसे टाइम आउट हुए मैथ्यूज? मैथ्यू बैटिंग के लिए तैयार हो रहे थे, तभी उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। उन्होंने बिना अंपायर से पूछे ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट मंगाया। जब तक ड्रेसिंग रूम से हेलमेट आता और मैथ्यूज खेलने उतरते, 2 मिनट का समय निकल चुका था।

क्या है नियम मैच के फोर्थ अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक ने बताया- ‘जब मैथ्यूज के हेलमेट का स्ट्रैप टूटा, तब तक दो मिनट की अवधि समाप्त हो चुकी थी।’ इसके बचाव में एंजलो मैथ्यूज ने एक वीडियो पोस्ट किया है।

नियम क्या कहता है

टाइम आउट क्रिकेट में बल्लेबाज के आउट होने का एक तरीका है, जैसे- बोल्ड, कैच और रनआउट। यह तब दिया जाता है, जब बल्लेबाज तय समय पर खेलने के लिए क्रीज पर तैयार न हुआ हो। क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज पिछला विकेट गिरने के 3 मिनट के अंदर खेलने के लिए तैयार नहीं होता है, तो विपक्षी टीम की अपील पर उसे आउट दिया जा सकता है। वनडे क्रिकेट में यह समय 2 मिनट का है, जबकि टी-20 में 90 सेकेंड का है।