वॉशिंगटन । अमेरिका में तांबे बक्‍से में बंद ‘टाइम कैप्‍सूल’ मिला है। यह एक तांबू की मू‎र्ति के नीचे रखा गया था। यह टाइम कैप्‍सूल 130 साल पुराना बताया जा रहा है।

यहां यह दूसरा टाइम कैप्‍सूल खुदाई के दौरान मिला है। वर्जीनिया के गवर्नर राल्‍फ नार्थम ने ट्वीट करके इस टाइम कैप्‍सूल के मिलने का ऐलान किया। उन्‍होंने कहा, ‘उन्‍होंने इसे पा लिया है। यह वही टाइम कैप्‍सूल है जिसकी तलाश सभी लोग कर रहे थे।’

सोमवार को जो नया टाइम कैप्‍सूल मिला है, वह आकार में लगभग दोगुना है। गवर्नर ने कहा कि संरक्षणकर्ता इसका अध्‍ययन करेंगे और इसे जल्‍द खोला जाएगा। पिछले साल जार्ज फ्लायड की मौत के बाद ली की मूर्ति विरोध करने वालों के निशाने पर आ गई थी जो नस्‍ली न्‍याय की मांग कर रहे थे।

ली ने दासता को बनाए रखने के लिए समर्थन किया था। राल्‍फ ने कहा कि संरक्षण करने वाले लोग इस बात का अध्‍ययन कर रहे हैं कि आगे क्‍या करना है। माना जा रहा है कि इसे जल्‍द ही खोला जाएगा।

साल 1887 के आर्टिकल के मुताबिक एक टाइम कैप्‍सूल को जनरल राबर्ट ई ली के मूर्ति के नीचे एक टाइम कैप्‍सूल को छिपाया गया था। जनरल राबर्ट ने गृहयुद्ध के दौरान उत्‍तरी वर्जीनिया की सेना का नेतृत्‍व किया था।

इस टाइम कैप्‍सूल में बटन, करेंसी, नक्‍शा, अब्राहम लिंकन की उनके ताबूत में रखी दुर्लभ तस्‍वीर और गोलियां रखी गई हैं। जूते के डिब्‍बे के आकार के टाइम कैप्‍सूल को मूर्ति के आधार में खुदाई के दौरान पाया गया था। गवर्नर ने अपने ट्वीट में तांबे के बॉक्‍स की तस्‍वीर भी पोस्‍ट की है।

जनरल राबर्ट की यह मूर्ति वर्जीनिया शहर के रिचमंड इलाके में है जो साल 1861-65 तक चले संघर्ष के दौरान दक्षिण की राजधानी थी। इस मूर्ति को गिरा दिया गया था। इससे पहले मिले टाइम कैप्‍सूल में तीन किताबें, एक फोटो और एक सिक्‍का मिला था। माना जा रहा है कि पहला टाइम कैप्‍सूल यादगार था जिसे वहां काम कर रहे कुछ कामगारों ने रखा था।