सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भोपाल जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को लेकर सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वह सरपंचों के साथ बैठक कर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने रबी उपार्जन हेतु चल रहे पंजीयन कार्य की समीक्षा की एवं उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाए।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में एडीएम भूपेन्द्र गोयल, एसडीएम एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर सिंह ने राजस्व अधिकारियों को आधार लिंकिंग एवं फॉर्मर रजिस्ट्री में प्रगति लाने के निर्देश दिए। निदेशक सिंह ने भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान की प्रगति एवं आगामी रणनीति की समीक्षा की।
कलेक्टर सिंह ने ई-ऑफिस कार्य प्रणाली को लेकर जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके अधीनस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की जानकारी जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी भोपाल पर अनिवार्य रूप से प्रेषित करें।
निदेशक सिंह ने अधिकारियों को मानसून के मौसम के लिए निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की कार्ययोजना बनाने एवं आगामी माह में क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। निदेशक सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को माता-पिता भरण पोषण अधिनियम, ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स कमेटी, मध्यान्ह भोजन मॉनिटरिंग कमेटी की बैठकें आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
#समीक्षाबैठक #समयसीमापत्र #प्रशासन #सरकारीबैठक