सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज टिम डेविड और बैटिंग कोच कायरान पोलार्ड पर इंडिया प्रीमियर लीग (IPL) के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन की वजह से जुर्माना लगा है। दोनों पर मैच फीस का 20% फाइन लगा है।

IPL ने अपने बयान में कहा, 18 अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ डेविड और पोलार्ड ने IPL की आचार संहिता के आर्टिकल 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी और कोच पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है। हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया है कि अपराध क्या था।

टिम और पोलार्ड का वीडियो वायरल

टिम और पोलार्ड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। माना जा रहा है यह जुर्माना उसी गलती के लिए लगा है।

पंजाब के खिलाफ मुंबई की पारी के 15वें ओवर में अर्शदीप सिंह की एक गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर थी। तब सूर्यकुमार 67 रन पर खेल रहे थे और उन्होंने इस गेंद पर शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन बॉल काफी बाहर थी। अंपायर ने वाइड करार नहीं दिया, इसे लीगल डिलीवरी माना। हालांकि, देखा गया कि MI के डगआउट में बैठे मार्क बाउचर ने सूर्यकुमार को इशारा किया कि यह वाइड है। साथ ही पोलार्ड के साथ टिम डेविड को सूर्या से रिव्यू लेने का आग्रह करते देखा गया।

हार्दिक पंड्या पर 12 लाख का जुर्माना

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। मुल्लांपुर में गुरुवार को पंजाब किंग्स इलेवन (PBKS) के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते पंड्या पर जुर्माना लगाया गया था। IPL ऑफिशियल्स ने कहा कि इस सीजन टीम मुंबई की यह पहली गलती थी, इसलिए IPL कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार सबसे न्यूनतम दंड दिया गया है।