सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय के खिलाफ हैदराबाद के लिए 67 गेंदों पर 151 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। यह मैच राजकोट में खेला जा रहा है।
इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और चौथे टी-20 में लगातार दो शतक लगाए थे। उन्होंने सेंचुरियन में नाबाद 107 और जोहान्सबर्ग में नाबाद 120 रन बनाए थे।
टी-20 में 150 से अधिक रन बनाने वाले भारतीय पुरुष क्रिकेटर तिलक टी-20 में 150 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर भी बने हैं। उनसे पहले किरण नवगिरे ने 2022 में सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नागालैंड के लिए 162 रन बनाए थे। नवगिरे अब महाराष्ट्र से खेलती हैं।
हैदराबाद ने 248 रन बनाए तिलक ने मेघालय के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और 225.37 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 10 छक्के लगाए। उन्होंने 18 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। तिलक ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 48 गेंदों पर 122 रन जोड़े। उनके पारी की बदौलत ही हैदराबाद ने 4 विकेट पर 248 रन बनाए। यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद का सर्वोच्च स्कोर है। यह प्रतियोगिता के इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर भी है।
जवाब में मेघालय की टीम 69 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच को हैदराबाद ने 179 रन से जीता। टीम की तरफ से अनिकेत रेड्डी ने 4 विकेट लिए।
मुंबई ने रिटेन किया तिलक वर्मा को IPL-2025 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस की ओर से रिटेन किए गए पांच खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने 2023 और 2024 में टीम के लिए खेला था। उनके अलावा मुंबई ने जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा को मुंबई ने रिटेन किया है।
#तिलक, #टी20क्रिकेट, #क्रिकेटशतक, #भारतीयक्रिकेट, #क्रिकेटइतिहास