मुंबई । बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म की शूटिंग काफी चर्चा में है। टाइगर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि फिल्म के लंदन शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है।
इस वीडियो में टाइगर जबरदस्त ऐक्शन करते नजर आ रहे हैं। टाइगर ने इस वीडियो में मशहूर ऐक्शन स्टार ब्रूस ली के मूव्स करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा, ‘गॉड और जनता, अपन आज दोनों के आशीर्वाद से शुरु कर रहा है गणपत का यूके शेड्यूल।’ फिल्म का यूके शेड्यूल 3 महीने तक का बताया जा रहा है।
फिल्म में ‘हीरोपंती’ के बाद एक बार फिर टाइगर के साथ कृति सैनन नजर आने वाली हैं। ‘गणपत’ के अलावा टाइगर श्रॉफ ‘हीरोपंती 2’, ‘बागी 4’ और हॉलिवुड की सुपरहिट फिल्म ‘रैंबो’ के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाले हैं। फिल्म को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे 2022 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा।