आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 ने एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। YRF फिल्म के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म टाइगर 3 ने अब रिलीज से पहले ही एक और रिकॉर्ड बना लिया है। इस फिल्म में कुल 12 एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं, जो अब तक किसी दूसरी फिल्म में नहीं देखे गए। इसी के साथ खबर ये भी है कि सलमान खान की एंट्री को स्पेशल बनाने के लिए मेकर्स ने 10 मिनट का स्पेशल एंट्री सीक्वेंस रखा है।
फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा ने बताया है, “सलमान खान ने हमें अनगिनत यादगार इंट्रो सीक्वेंस दिए हैं, ये सीन उनके फैंस और मूवी लवर्स के लंबे इंतजार को खत्म करेगा। टाइगर की पिछली इंस्टॉलमेंट्स में सलमान खान ने टाइगर बनकर फैंस को खुश किया है, ऐसे में ये जरूरी है कि टाइगर 3 में हम उनकी पर्सनालिटी के अनुसार टाइगर को स्पेशल बनाएं।”
आगे उन्होंने कहा, “हमने टैलेंटेड, पैशेनेट, बेस्ट दिमागों के साथ मिलकर 10 मिनट का एंट्री सीन तैयार किया है, जो टाइगर की एंट्री के साथ इंसाफ करेगा। ये इंट्रो सीक्वेंस फिल्म का हाईलाइट होगा और फैंस को याद दिलाएगा कि टाइगर कितने कूल हैं।”
फैंस का रिएक्शन देखना बेहद एक्साइटिंग होगा- मनीष
मनीष ने आगे कहा है, रविवार को (12 नवंबर) को इस सीक्वेंस पर फैंस का रिएक्शन देखना बेहद एक्साइटिंग होगा। मुझे याद है कि जब सलमान खान स्क्रीन पर आते हैं, तो दर्शक कितनी सीटियां बजाकर हूटिंग करते हैं और मैं टाइगर 3 में उनके लिए हूटिंग देखने का इंतजार नहीं कर सकता। फिल्म इस रविवार को सिनेमाघरों में हिट होगी!
पहले दिन के लिए 1 लाख एडवांस टिकट बिकीं
टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो चुकी है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की मानें तो एडवांस बुकिंग शुरू होने से पहले ही दिन फिल्म के 1 लाख टिकट बिक चुके हैं और अभी इसमें और बढ़त होगी। बुधवार के डेटा के मुताबिक PVR में टाइगर 3 की पहले दिन के लिए 84 हजार टिकट्स बिकी हैं और सिनेपॉलिस की 17 हजार।
बता दें कि टाइगर 3, रविवार यानी 12 नवंबर को दिवाली के खास मौके पर रिलीज हो रही है। आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषा में रिलीज किया जा रहा है। एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान के बाद यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जो सभी ब्लॉकबस्टर रही हैं।