आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फिल्म टाइगर-3 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले दिन के लिए अब तक 1.5 लाख टिकट बिक चुके हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म ने तकरीबन 4.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। अभी फिल्म को रिलीज होने में 6 दिन का वक्त है, इसलिए ये आंकड़े और बढ़ सकते हैं।

फिल्म पहले दिन 45 से 50 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। हालांकि टाइगर-3 को कुछ मायनों में नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। फिल्म दीपावली वाले दिन (रविवार को) रिलीज हो रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की माने तो दीपावली के दिन फिल्म रिलीज करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। लोग उस दिन त्योहार मनाते हैं, शाम को लक्ष्मी पूजा होती है। ऐसे में लोगों के लिए फिल्म देखना एक गैरजरूरी काम हो जाता है।

अगर इसे दो दिन पहले यानी शुक्रवार को रिलीज करते तो फिल्म आराम से 60 करोड़ की ओपनिंग ले सकती थी। अमूमन फिल्में शुक्रवार को ही रिलीज होती हैं। इससे फिल्मों को वीकेंड का फायदा मिल जाता है।

शुक्रवार को रिलीज करते तो 60 करोड़ की ओपनिंग ले सकती थी फिल्म – ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने दैनिक भास्कर से कहा, ‘मेकर्स ने फिल्म को रविवार को रिलीज कर बहुत साहसी फैसला लिया है। अगर शुक्रवार को रिलीज करते तो फिल्म आराम से 60 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ले सकती थी।

अमूमन देखा जाता है कि दीपावली पर फुट फॉल्स कम ही रहता है, लोग थिएटर जाने की बजाय घर में रहकर त्योहार मनाना ज्यादा पसंद करते हैं। दीपावली में शाम वाले शोज थोड़े ड्रॉप हो जाते हैं। हालांकि जिसे फिल्म देखना है वो किसी भी कीमत पर फिल्म देखेंगे ही।’

लोगों का रुझान अभी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल पर

अतुल मोहन ने आगे कहा, ‘मेरे ख्याल से फिल्म 40 से 45 करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकती है। हालांकि, आने वाले वक्त में फिल्म को वर्ल्ड कप से नुकसान हो सकता है। इस वक्त पूरे देश पर क्रिकेट फीवर चढ़ा हुआ है।

सेमीफाइनल और फाइनल मैच अब शुरू होने वाले हैं। ऐसे में लोगों का रुझान अभी थोड़ा बहुत उधर है। भारत वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। आने वाले हफ्ते में सबसे ज्यादा चर्चा इसी की होगी।’

तरण आदर्श ने बताया दीपावली के दिन क्यों रिलीज हो रही है फिल्म

फिल्म शुक्रवार की बजाय रविवार को क्यों रिलीज हो रही है, इसका जवाब जानने के लिए हमने देश के फेमस फिल्म क्रिटिक और एनालिस्ट तरण आदर्श से बात की। तरण ने कहा, ‘दीपावली के दो दिन पहले लोग तैयारियों में व्यस्त रहते हैं, उनके पास फिल्में देखने का वक्त नहीं रहता।

शायद यही सोच कर मेकर्स फिल्म को दीपावली पर रिलीज कर रहे हैं। हालांकि, दीपावली वाले दिन भी शाम पांच बजे से रात 9 बजे तक शोज डाउन ही रहेंगे। इस वक्त पर लोग लक्ष्मी पूजा करते हैं। हालांकि, जिन लोगों ने एडवांस बुकिंग करा ली है, वो तो फिल्म देखने जाएंगे ही। इसके अलावा नॉन हिंदू कम्युनिटी वाले भी फिल्म के लिए जरूर जाएंगे। जो बैचलर्स हैं या घरों से दूर रहते हैं, उनके लिए भी ये एक अच्छा ट्रीट हो सकता है।

अभी तक का जो अनुमान है उस हिसाब से फिल्म 45 करोड़ की ओपनिंग ले रही है। हालांकि, रिव्यूज सही आए तो फिल्म पहले दिन 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।’