आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर-3, 12 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा 12 नवंबर को सुबह 7 बजे से शो चालू हो जाएंगे।
यशराज फिल्म्स ने यह फैसला स्पॉइलर्स से बचने के लिए किया है। जाहिर है कि सलमान खान के लिए यह बहुत बड़ी फिल्म होने जा रही है। उनकी पिछली कुछ फिल्में उम्मीद के मुताबिक, प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं।
फिल्म को लेकर माहौल तगड़ा, एक हफ्ते पहले शुरू हो रही है एडवांस बुकिंग
अमूमन देखा जाता है कि सलमान खान अपनी फिल्मों को फेस्टिवल के मौकों पर रिलीज करते हैं। एक था टाइगर, ईद (2012) के मौके पर रिलीज हुई थी। वहीं टाइगर जिंदा है, क्रिसमस 2017 पर रिलीज हुई थी।
अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म टाइगर-3 दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। चूंकि फिल्म को लेकर बज काफी ज्यादा है, इसलिए मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज के एक हफ्ते पहले यानी 5 नवंबर से शुरू करने का फैसला किया है।
सलमान को टाइगर-3 से काफी उम्मीदें
सलमान की पिछली हिट 2019 में रिलीज फिल्म दबंग-3 थी। इसने 146.11 करोड़ रुपए का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। इसके अलावा नवंबर 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंतिम’ ने 39.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
हालांकि यह मूल रूप से सलमान के बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म थी। इस साल रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान ने 110.53 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
टाइगर फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की है
एक था टाइगर, यशराज स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म थी। इसने 198.78 करोड़ रुपए का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद से ही सलमान, टाइगर के नाम से फेमस हो गए।
इसके सीक्वल टाइगर जिंदा है ने 339.16 करोड़ रुपए की ब्लॉकबस्टर कमाई की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इसके तीसरे पार्ट का परफॉर्मेंस कैसा रहता है।
यशराज स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है टाइगर-3
यह YRF यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। सलमान खान इस फ्रेंचाइजी के पहले एक्टर हैं। आज ये फ्रेंचाइजी इतनी बड़ी हो गई है, उसके पीछे कहीं न कहीं सलमान खान का बड़ा रोल है।
यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्में..
एक था टाइगर
टाइगर जिंदा है
वॉर
पठान
आने वाली फिल्में..
टाइगर-3
टाइगर VS पठान
वॉर-2