आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आज सुबह सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ का गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ का टीजर आउट हो गया है। सलमान खान और कटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।
गाने का टीजर काफी शानदार लगा। सलमान-कटरीना के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली।
टीजर की शुरुआत- ‘सलमान-कटरीना आर बैक’ से होती है, जहां गाने में कमाल की बीट्स सुनने को मिली। सलमान और कटरीना अलग-अलग आउटफिट लुक्स में भी नजर आते हैं।
बता दें, ‘टाइगर 3’ यशराज बैनर तले 12 नंवबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। यह यशराज स्पाई यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म होगी।
इस फिल्म में सलमान पर्सनल मिशन के लिए एक्शन करते दिखाई दिए। इस बार टाइगर यानी सलमान के सामने चुनौती है कि वो अपने देश या फैमिली में किसे बचाएगा। फिल्म में इमरान हाशमी विलेन की भूमिका में नजर आएंगे।