यूट्रेक्ट । नीदरलैंड में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने के बाद लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन के विरोध में नीदरलैंड के उत्तरी शहर यूट्रेक्ट में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। एम्सटर्डर्म से 140 किलोमीटर दूर ल्यूवॉर्डन में चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में युवा इकट्ठा हुए और उन्होंने लॉकडाउन के विरोध में प्रदर्शन किया।

बाद में दंगा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि दक्षिणी शहर ब्रेडा में ‘बार’ तय समय से ज्यादा समय तक खुले रहे। यूट्रेक्ट में, छात्र सुजैन वान डे वेर्ड ने नए प्रतिबंधों पर अप्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा हमारे लिए लॉकडाउन को स्वीकार कर पाना बहुत मुश्किल है। लॉकडाउन लगाए जाने से यह एक छात्र के तौर पर मेरे सामाजिक जीवन और मेरे आराम के तरीके को तबाह करता है।

देश की लगभग 85 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो गया है, लेकिन गुरूवार को देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान ने 24 घंटों में 16,364 नए मामले सामने आने की बात कही। देश में संक्रमण के ये अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। संक्रमण से 18,600 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। कार्यवाहक प्रधानमंत्री मार्क रूट ने कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से शुक्रवार को आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की और कहा कि यह कम से कम तीन सप्ताह तक लागू रहेगा। हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण की नई लहर के बाद यूरोप में फिर संक्रमण शुरू हो गया है।