भोपाल। राजधानी की गौतम नगर पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर उसी के मोहल्ले में रहने वाले तीन नाबालिग मनचलो के खिलाफ छेड़छाड़, पास्को और जाति से अपमानित करने की धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज किया है। तीनों नाबालिग आरोपी बीते एक महीने से किशोरी पीछा कर उसपर कमेंट्स करते साथ ही उसके घर के सामने खड़े होकर ताकझांक कर उसे परेशान कर रहे थे। एक आरोपी के हाथ किसी तरह किशोरी का मोबाइल नंबर लग गया इसके बाद वो उसे आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा। आखिरकार परेशान होकर नाबालिग ने उनकी करतूते परिवार वालो को बताई ओर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी। थाना पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वली 15 साल की किशोरी आठवी कक्षा की छात्रा है। उसके मोहल्ले में ही रहने वाले तीन नाबालिग उसे बीते एक महीने से परेशान कर रहे थे। छात्रा ने पुलिस को बताया कि जब भी वो स्कूल, कोचिंग या किसी भी काम से बाजार जाने के लिये घर से बाहर जाती तो तीनो नाबालिग उसका जाते ओर आते समय कमेंटस कर उसका पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच जाते थे। इसके बाद वे घर के सामने खड़े होकर ही अश्लील इशारे कर फब्तियां कसते थे। इसी दोरान किसी तहर एक नाबालिग के हाथ पीडिता का मोबाइल नंबर लग गया था, और वह उसे आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा। छात्रा ने परेशान होकर जब उन तीनों को ऐसा न करने की समझाईश दी तो आरोपियो ने उससे गालीगलौज करते हुए जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित करने लगे थे। पुलिस मामला दर्जकर आगे की कार्यवाही कर रही है।