भोपाल। शहर के तीन थाना इलाको मे अज्ञात वाहनो की चपेट मे आकर तीन लोगो की जान चली गई। तीनो सड़क हादसों में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे वाहन चालको की तलाश शुरु कर दी है। बैरसिया पुलिस ने बताया कि पेशे से खेती किसानी करने वाले ग्राम शुक्ला नजीराबाद मे रहने वाले चंदर सिंह गुर्जर (45) ने बीते दिनो अपनी जमीन से गेहूं कटवाया था, जिसकी बिक्री के लिए वो बीती रात अपने बेटे शेर सिंह के साथ ट्रेक्टर से बैरसिया आ रहे थे।

इसी दौरान रास्ते मे नदी के पास लघूशंका के लिये ट्रैक्टर चला रहे बेटे को वाहन सड़क किनारे रोकने को कहा। लघुशंका के बाद वो ट्रेक्टर मे सवार होने के लिये वापस आ रहे थे, तभी अज्ञात तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि वाहन की चपेट मे आये चंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

उधर बिलरिया पुलिस के अनुसार ग्राम बांसासिया में रहने वाले 23 वर्षीय बीनू मीणा बीती दोहपर गांव में स्थित मंडी में एक चाय नाश्ते की दुकान के बाहर खड़ा था। उसी दोरान तेज स्पीड से आये बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसे घातक चोंटे आई थी। आसपास के लोगो की मदद से उसे इलाज के लिये तत्काल ही पटेल नगर में स्थित निजी अस्पताल पहुचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई, आखिरकार बीती रात उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया। वहीं पीएचई में पदस्थ कर्मचारी शांतनु सिंह (45) को 17 मार्च को कार्यालय से वापस लौटते समय लिंक रोड नंबर एक पर पैदल जाते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे मे नाजूक हालत मे उन्हे नर्मदा अस्पताल पहुचाया गया था, जहॉ इलाज के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई। सभी मामलो मे संबधित थाना पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात वाहनो की सुरागशी के प्रयास कर रही है।