सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल में अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तर “युवा उत्सव” 2024-25 का आयोजन ज्ञान विज्ञान भवन में किया गया ।
प्रथम दिवस में बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से भव्य शोभायात्रा का आयोजन ज्ञान विज्ञान भवन तक किया गया । जिसको हरी झंडी कुलगुरु एस के जैन द्वारा दिखाई गई।
प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक विश्वास कैलाश सारंग, मंत्री (खेल एवं युवा कल्याण सहकारिता) मध्य प्रदेश शासन तथा प्रोफेसर एस.के. जैन कुलगुरु द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।
दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि, कुलगुरु, कुल सचिव, डॉक्टर आई. के. मंसूरी,प्रोफेसर पवन मिश्रा ,अधिष्ठाता छात्र कल्याण , प्रोफेसर अंशुजा तिवारी द्वारा किया गया ।तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई। मुख्य अतिथि का स्वागत कुलगुरु, कुल सचिव द्वारा शाल एवं श्रीफल देकर किया गया ।
निदेशक पवन मिश्रा द्वारा स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की गई । उन्होंने बताया युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने का काम युवा उत्सव द्वारा किया जा रहा है। इसमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
मुख्य अतिथि विश्वास सारंग द्वारा बताया गया कि युवा उत्सव के माध्यम से संस्कृति , रचनात्मकता से समाज और राष्ट्र का उत्थान किया जाता है।
मैं विश्वविद्यालय को शुभकामनाएं देता हूं यहां का युवा अपने आप को निखारे, प्रदेश और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निर्माण करें। भारत में सबसे ज्यादा युवा है। जो हमारी पूंजी है । देश के भविष्य का निर्धारण युवाओं के हाथ में है । इस देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व द्वारा पूरी दुनिया में भारत का नाम हो रहा है उसमें सबसे बड़ा योगदान युवाओं का है ।
मैं आवाहन करता हूं केवल अपने या अपने परिवार के लिए नहीं, अपने करियर के नहीं हैं बल्कि देश और राष्ट्र के लिए भी जीना चाहिए । देश की स्वतंत्रता के लिए विविध क्रांतिकारियों ने अपनी आहुति दी। यह देश रामकृष्ण ,बुद्ध ,गांधी, विवेकानंद का है दुनिया में किसी भी क्रांति का नेतृत्व युवाओं के द्वारा किया गया ।
संस्कृति में युवा शक्ति आंधी ला सकती है या रोक भी सकती हैi छोटी-छोटी बातों से हम राष्ट्र की मदद कर सकते हैं सिर्फ करियर बनाने के लिए ही नहीं जीना है राष्ट्र को बनाने के लिए भी जीना है।गरीबों, पिछड़ों की मदद कर हम राष्ट्र की मदद कर सकते हैं। हमें अपने बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर नहीं एक सच्चा भारतीय बनाना चाहिए। आज हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि केवल अपने लिए नहीं ,अपने परिवार के लिए नहीं, अपने करियर के लिए नहीं, अपने खानदान के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए हमें जीना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों का आवाहन किया कि भारत को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र के रूप में हमें ले जाना है परम वैभव तक हम सब इस देश को पहुंचाएंगे यहां हम सब आज आव्हान करते हैं।
कुलगुरु ने बताया कि मंत्री ने राष्ट्रीयता और व्यक्तित्व के बारे में हम सभी को बताया आप बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की ओर से जो विद्यार्थी इंदौर में प्रतिभागी रहेंगे और जीत कर वापस आएंगे उनका कुल गुरु के द्वारा उनके घर पर दाल-बाटी चूरमा की पार्टी दी जाएगी।
तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के अंतर्गत संतहृदयराम विद्यालय द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसमें मां काली को आवाहन किया गया। उनके दिव्य, क्रोध और शक्ति के प्रतीक उनके रौद्र रूप की प्रस्तुति “थय्यम नृत्य “द्वारा की गई। बैतूल जिले से आए विद्यार्थियों द्वारा ‘अघोरी नृत्य’ की प्रस्तुति की गई । बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा समूह गायन प्रस्तुति की गई जिसमें ढोलक, हारमोनियम में भी संगत छात्रों द्वारा प्रस्तुति दी ।उनके द्वारा “लहरा रहा गगन में झंडा तिरंगा प्यारा” के साथ देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत और लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई।
तत्पश्चात विविध प्रतियोगिताओं कागोंड नृत्य,कालबेलिया नृत्य,की प्रस्तुतिया दी गई आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जिलों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई । जिसमें गोंड नृत्य,कालबेलिया नृत्य,गोरा,13 थाली ,गोवर्धन पूजा आदि की प्रस्तुतिया दी गई। तत्पश्चात एकल नृत्य, मिमिक्री उपहास, स्किट, माइम की प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के संकाय अध्यक्ष ,विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष , प्राध्यापकगण ,समस्त बरकतुल्लाह परिवार, आठ जिलों के समन्वयक एवं दल प्रबंधक शामिल हुए। जिसमें हरदा ,विदिशा ,राजगढ़ ,बैतूल ,भोपाल ,नर्मदापुरम, रायसेन और सीहोर से विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

#बरकतुल्लाहविश्वविद्यालय #युवा_उत्सव_2024 #भोपाल #सांस्कृतिककार्यक्रम #शैक्षिककार्यक्रम