चंडीगढ़। अजनाला विधानसभा से विधायक स कुलदीप सिंह धालीवाल ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत, पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास और एनआरआई मामले के मंत्री के तौर पर पंजाब सिविल सचिवालय स्थित अपने दफ्तर में पद संभाल लिया है।

स धालीवाल ने कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, विधायकों अमन अरोड़ा, डॉ इन्दरबीर सिंह निझ्झर, गुरमीत सिंह खुडडीयां, जमील उर रहमान, डॉ अजय गुप्ता, करमबीर सिंह घूमन्न, डॉ बलबीर सिंह, कुलवंत सिंह, लाडी ढोस, मनजीत सिंह बिलासपुर, सरवण सिंह धुन्न और अन्य आदरणियों की हाजिऱी में अपना पद संभाला। पद संभालने के बाद कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने परमात्मा का शुकराना किया और पंजाबियों को भरोसा दिया कि यह आम लोगों की अपनी सरकार है और अपने लोगों की सुविधा के लिए इस सरकार द्वारा हर प्रयास इस्तेमाल किया जायेगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कनवीनर अरविन्द केजरीवाल की भ्रष्टाचार के विरुद्ध वचनबद्धता दोहराते हुये धालीवाल ने कहा कि हमारी सरकार में रिश्वतख़ोरों के लिए कोई जगह नहीं है और हम हर संभव प्रयास से रिश्वतखोरी रोकेंगे, जिससे लोगों को राहत दी जा सके।

उन्होंने कहा कि वह दिन-रात एक करके यह सुनिश्चित बनाऐंगे कि पंजाब सरकार का हर कदम लोगों की सुविधा के लिए ही उठाया जाये। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीयों की हर मुश्किल से वह ख़ुद अच्छी तरह अवगत हैं और उनको समय पर बेहतर सेवाएं देने के लिए हर प्रयास इस्तेमाल करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों के पंजाब के आने पर उनको समयबद्ध तरीके से सेवाओं मुहैया करवाई जाएंगी। गाँवों के विकास संबंधी अपनी सरकार की योजना संबंधी बात करते हुये स। कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि अब पिछली सरकारों की तरह भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा बल्कि हर आर्कीटैक्टों, माहिरों और ईमानदार अफसरों की सांझी टीमें बना कर गाँव आधारित विकास को ही प्राथमिकता दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि अब लोगों की सरकार के कार्यकाल के दौरान हर गाँव में साफ़ पेय पानी और गंदे पानी की निकासी के लिए उपयुक्त प्रबंध करवाना यकीनी बनाया जायेगा।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अब गाँवों की डिसपैंसरियों, सरकारी स्कूलों, पार्कों और लाइटों की दशा सुधारने के लिए तनदेही से काम किया जायेगा। इस मौके पर अन्यों के इलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव रवनीत कौर, अतिरिक्त मुख्य सचिव कृपा शंकर सरोज, प्रमुख सचिव राहुल भंडारी, प्रमुख सचिव कृष्ण कुमार, सचिव एम।एस। जग्गी, डायरैक्टर ग्रामीण विकास एवं पंचायत मनप्रीत सिंह छतवाल, टी।पी।एस फुलका, संयुक्त सचिव राजपाल सिंह, डिप्टी सचिव सुरिन्दर कौर समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और आदरणीय उपस्थित थे।