सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुंबई स्थित थिंकइंक पिक्चरज़ लिमिटेड ने मीडिया और मनोरंजन उद्योग के अनुभवी नेता श्री चेतन चौहान को अपना नया CEO नियुक्त किया है। यह रणनीतिक निर्णय भारत के क्षेत्रीय सिनेमा और उच्च गुणवत्ता वाली कंटेंट निर्माण में कंपनी के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
चेतन चौहान को मीडिया क्षेत्र में लगभग 29 वर्षों का अनुभव है और वे टाइम्स ग्रुप, मिड-डे, रिलायंस, पैंटालून्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं। विशेष रूप से गुजराती फिल्म उद्योग में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जहाँ वे 70 से अधिक फिल्मों के प्रचारक रह चुके हैं। ऑस्कर नामांकित फिल्म “Last Film Show” के साथ उनका जुड़ाव उल्लेखनीय रहा है।
थिंकइंक पिक्चरज़ अब गुजराती, मराठी और अन्य भारतीय भाषाओं में फिल्मों के निर्माण की योजना बना रही है। कंपनी ₹500 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है और क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच देने का भी संकल्प ले चुकी है। बच्चों की फिल्मों और छोटे शहरों की कहानियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
श्री चौहान ने कहा, “हमारी योजना क्षेत्रीय कंटेंट को वैश्विक स्तर पर पहुँचाने की है और AI जैसे तकनीकी नवाचारों के साथ कहानी कहने को नए स्तर पर ले जाने का प्रयास करेंगे।”
#मनोरंजन #थिंकइंकपिक्चरज़ #चेतनचौहान #भारतीयसिनेमा #गुजरातीसिनेमा #बच्चोंकीफिल्में #क्षेत्रीयसिनेमा #CEOनियुक्ति