जबलपुर, । शहर में सूने मकानों के ताले टूटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रांझी व अधारताल थाना क्षेत्रों में कल अज्ञात चोरों ने दो सूने मकानों का ताला तोड़कर नगदी सामान व कीमती जेवर पार कर दिये।

साले की सगाई में गये जीजा का घर साफ…………..

अधारताल थानांतर्गत मनसिटी कंचनपुर में रहने वाले जीसीएफ फैक्टरी के कर्मचारी आनंद कुमार चौबे कल सपरिवार अपने साले की सगाई में शामिल होने गढ़ा गंगानगर गये थे। सुबह ११ बजे उनके पड़ोसी भारत रैकवार ने फोन कर बताया कि घर का मेन गेट खुला है। आनंद ने तत्काल पत्नी के साथ आकर देखा कि घर का लकड़ी का गेट टूटा था वहीं बेडरूम की कुंडी उखड़ी थी। अलमारी खुली थी, सामान भी बिखरा था। आलमारी में रखे जेवर सोने का हार, ४ चूड़ी, एक बिंदिया, एक जोड़ी झुमकी एक जोडी कान के रिंग, एक अंगूठी, एक नथ गायब थे।

सूने घर से नगदी, जेवर उड़ाये……………

रांझी थानांतर्गत चौधरी मोहल्ला मड़ई निवासी दीपक शुक्ला गत ६ नवंबर को घर में ताला लगाकर मां के साथ बहन के घर कटंगी गया था। कल शाम ४ बजे जब दीपक घर पहुंचा तो देखा कि अंदर रखा सामान बिखरा था। पेटी में रखे १० हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी, दो लौंग, चांदी की करधन व तीन जोड़ी पायल गायब थी।