मुबई ।  फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर बालीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने खुलासा ‎किया ‎कि उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री  में कास्टिंग काउच फेस किया है। इसके बारे में उन्होंने एक शो में बताया है। दरअसल, सुरवीन अपना एक वेब शो ‘डीकपल्ड’  प्रमोट करने पहुंची थीं। इसमें वह आर माधवन के अपोजिट नजर आएंगी।

सुरवीन चावला ने बताया कि साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बहुत होता है। जब वह टीवी से फिल्मों में अपना करियर बनाने का ट्राई कर रही थीं, तब उनके साथ यह सब हुआ था। सुरवीन का कहना है कि एक बार वह अपनी फिल्म के लिए मुंबई में एक मीटिंग के लिए गई थीं, तो उन्हें वहां कास्टिंग काउच फेस करना पड़ा था। और ऐसा होने के बाद उन्हें खुद पर डाउट होने लगा था क्योंकि उनके दिखने पर, उनके वजन पर, उनकी कमर और ब्रेस्ट के साइज पर उनसे सवाल किए गए थे। सुरवीन का मानना है कि किसी महिला को डिफाइन करने के लिए यह सही पैरामीटर नहीं हो सकते। उन्होंने बताया कि शुरुआती दिन उनके लिए मुश्किल भरे थे। लेकिन कुछ सालों से बहुत कुछ बदल गया है।

उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में अब चीजे बदल रही हैं, बॉडी शेमिंग, मेंटल हेल्थ और रिजेक्शन के बारे में लोग बात कर रहे हैं। सुरवीन चावला ने अपना एक्टिंग डेब्यू 2003 में टीवी के ‘कहीं तो होगा’ सीरियल से किया था। इसके बाद उन्हें ‘कसौटी जिंदगी के’, ‘काजल’ और ’24’ जैसे शो करने का मौका मिला। सुरवीन ने फिल्मों की तरफ भी रुख किया। 2008 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘परमेश पानवाला’ में नजर आईं।

फिर उन्होंने ‘हम तुम शबाना’, ‘अगली’, ‘हेट स्टोरी 2’, ‘पार्चड’ और शॉर्ट फिल्म ‘छूरी’ में भी काम किया। सुरवीन ने कई पंजाबी फिल्में भी की हैं। नेटफ्लिक्स के ‘सेक्रेड गेम्स’ (2019) में भी बेहरीन काम किया, जो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। मालूम हो ‎कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की खबरें अक्सर सुनने को मिलती हैं। कइयों ने तो इस पर खुलकर बात भी की है।