भोपाल/इन्दौर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नगरों के सुनियोजित विकास के लिए विभिन्न एजेंसियों द्वारा संचालित योजनाओं की सतत समीक्षा की जाए। नगरों के विकास के विभिन्न कार्यों में संलग्न एजेंसियाँ परस्पर समन्वय के साथ जन-कल्याण के कार्यों को अंजाम दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय भोपाल में मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के संचालक मंडल की सातवीं बैठक को संबोधित कर रहे थे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह और नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विभिन्न नगरों में सीवरेज योजना और जल प्रदाय योजनाओं के चल रहे कार्यों को यथा समय पूर्ण किया जाए। जानकारी दी गई कि विश्व बैंक की सहायता से मध्यप्रदेश शहरी विकास परियोजना में गत वर्ष दतिया जिले की सेवढ़ा जल प्रदाय योजना और शहडोल जिले की सीवरेज योजना को मंजूरी दी गई थी। साथ ही मुरैना शहर क्षेत्र के लिए चंबल नदी पर आधारित उपचारित जल की आपूर्ति के संबंध में भी इस वर्ष स्वीकृति प्रदान की गई है।

संचालक मंडल की गत बैठक के निर्णयों के क्रियान्वयन की जानकारी बैठक में दी गई। मध्यप्रदेश शहरी अधो-संरचना कोष में गठित कम्पनी की अंशपूँजी 10 करोड़ के स्थान पर 20 करोड़ रूपये किए जाने पर भी सहमति हुई। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री मनीष सिंह, प्रमुख सचिव वित्त श्री मनोज गोविल, आयुक्त नगरीय विकास श्री निकुंज श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।