भोपाल । पूर्वी मप्र में आज से बारिश का सिलसिला शुरू होगा, वहीं से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। मौसम ‎‎विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में अवदाब का क्षेत्र बन गया है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और उससे लगे गुजरात पर एक कम दबाव का क्षेत्र मौजूद है। मानसून ट्रफ शाजापुर, सिवनी से होकर गुजर रहा है। एक अन्य ट्रफ अरब सागर से मध्यप्रदेश से होकर जा रहा है। इसके प्रभाव में प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक छिंदवाड़ा में 44, पचमढ़ी में 20, सागर में 12, मंडला में आठ, खरगोन में सात, नौगांव में चार, दमोह में दो, उमरिया में दो और खजुराहो में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्रीसेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से दो डिग्रीसे. अधिक रहा। साथ ही शनिवार के अधिकतम तापमान (30.6 डिग्रीसे.) की तुलना में दो डिग्रीसे. अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया। यह भी सामान्य से दो डिग्रीसे. अधिक रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के मुता‎बिक, बंगाल की खाड़ी में अवदाब का क्षेत्र बन गया है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और उससे लगे गुजरात पर एक कम दबाव का क्षेत्र मौजूद है। मानसून ट्रफ राजस्थान पर बने सिस्टम से शाजापुर, सिवनी, पेंड्रा रोड, संबलपुर से लेकर बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के क्षेत्र तक बना है। अरब सागर से गुजरात, पूर्वी राजस्थान, मप्र, छत्तीसगढ़, ओडीशा से बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इन चार सिस्टम के सक्रिय रहने से प्रदेश में एक सप्ताह तक बारिश का सिलसिला बना रहने की संभावना है। पीके साहा के अनुसार सोमवार को छतरपुर, उमरिया, कटनी, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, शहडोल जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। इसके अलावा जबलपुर, भोपाल, शहडोल, सागर, रीवा, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।