भोपाल। प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में  बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने पंचमढी जा रहे एक युवक का चढाई में दम फुल गया और वह बेहोश होकर गिर गया। वहां गुजर रहे कलेक्टर-एसपी ने युवक को तत्काल मदद पहुंचाई, जिससे उसकी जान बच गई। युवक के मुंह से झाग निकलने लगा था। युवक के साथ मौजूद लोग भी कुछ नहीं समझ पा रहे थे। इसी दौरान कलेक्टर व एसपी का वहां से निकलना हुआ। देर रात युवक की हालत देख कलेक्टर व एसपी दोनों अधिकारी जमीन पर गिरे युवक के पास पहुंचे।

एसपी डा सिंह ने युवक की नब्ज टटोली और सीने व हाथों को दबाया। कलेक्टर ने युवक के साथ मौजूद लोगों को ढांढस बंधाया और तुरंत स्वास्थ्य अमले को सूचना भिजवाकर बुलवाया। पुलिस महकमे के सूत्र वाक्य देश भक्ति और जनसेवा को आत्मसात करने वाले एसपी डा गुरकरन सिंह एमबीबीएस हैं। युवक की जान बचाने के लिए अधिकारी काफी देर तक वहीं मौजूद रहे। युवक के साथ आए लोगों से बातचीत भी करते रहे। युवक के साथ मौजूद लोगों न बताया कि महादेव मंदिर में दर्शन करने के जाने दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह नीचे गिर गया।

कुछ समझ ही नहीं आया कि क्या करें। प्राथमिक उपचार के बाद हालत खतरे से बाहर है। नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा गुरकरन सिंह सोमवार देर रात पचमढ़ी पहुंचे और महादेव मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने चौरागढ़ मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं से चर्चा कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान चौरागढ़ मंदिर मार्ग पर बेसुध अवस्था में मिले व्यक्ति को कलेक्टर एवं एसपी द्वारा तुरंत मेडिकल टीम के माध्यम से प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया तथा व्यक्ति का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी सीढ़ियों के रास्ते चौरागढ़ मंदिर पहुंचे और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। महाशिवरात्रि पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के दृष्टिगत कलेक्टर ने चौरागढ़ मंदिर मार्ग सहित बड़ा महादेव एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर आने जाने वाले मार्गो पर पेयजलए पर्याप्त प्रकाश आदि की व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में तत्काल सहायता के लिए दल तैनात रहें। श्रद्धालुओं को मेला धार्मिक स्थल पर कोई असुविधा न होए इस बात का भी अधिकारी ध्यान रखें।

इस बारे में नर्मदापुरम एसपी डा गुरकरन सिंह का कहना है कि पचमढ़ी महादेव मेले की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे तभी युवक बेसुध हालत में मिला। उसे तुरंत प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इस नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज सिंह महादेव मेले में उचित व्यवस्थाएं की गई हैं। युवक की तबियत काफी खराब थी, उसे उपचार दिया गया है। सभी अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कहा है।