भोपाल।  शहर की स्वच्छता को उच्च स्तरीय बनाए रखने के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फुटपाथों, सेंट्रल वर्ज व बी.आर.टी.एस कॉरीडोर एवं बेकलेन व शौचालय आदि की बेहतर ढंग से साफ-सफाई एवं धुलाई का कार्य निरंतर जारी है।

निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के निर्देश पर निगम के अमले ने होशंगाबाद रोड, बागसेवनिया, हमीदिया समांतर मार्ग, कमला पार्क, रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म क्र. 01 व प्लेट फार्म क्र. 06 की ओर आदि क्षेत्रों के फुटपाथों, सेंट्रल वर्ज, बी.आर.टी.एस कॉरीडोर, बेकलेन एवं शौचालय आदि की सफाई एवं धुलाई की।

निगम अमले ने रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म क्र. 06 की ओर के फुटपाथ एवं रेन बसेरे के पास रखे अस्थायी शौचालय व उसके आसपास सहित अन्य स्थानों पर रखे शौचालयों की भी बेहतर ढंग से साफ-सफाई एवं धुलाई का कार्य किया।