भोपाल ।  गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया जिले के हथलई में एक करोड़ 23 लाख रुपए की सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 65 लाख रुपए के विकास कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ होंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि जिले में विकास की बयार बह रही है। विकास के कामों में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि हथलई और आसपास के गांवों में आवागमन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो गई है। लगभग 35 गांव में पेयजल की समस्या का निदान भी हो गया है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे। इसी तरह से निरंतर विकास की बयार बहती रहेगी। डॉ.मिश्रा ने ग्रामीणों की मांग पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय हथलई में 10 लाख रुपए की लागत की बाउंड्री वॉल निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की।

भूमि-पूजन समारोह में सुरेंद्र बुधौलिया, पूर्व विधायक द्वय डॉ. आशाराम अहिरवार और प्रदीप अग्रवाल के साथ गिन्नी राजा परमार, संतोष लश्करी, श्रीमती रजनी पुष्पेंद्र रावत व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।