भोपाल । कोरोना की पहली लहर में अपनी जान की परवाह किए बगैर मैदान में काम करने वाले 39 हजार से ज्यादा पुलिस अफसर और कर्मियों को कर्मवीर योद्धा पदक से सम्मानित किया जाएगा। मप्र गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें इंदौर आईजी हरिनारायणचारी मिश्रा, डीआईजी मनीष कपूरिया, भोपाल डीआईजी इरशाद वली, खरगौन एसपी शैलेंद्र चौहान, छिंदवाड़ा एसपी विवेक अग्रवाल, इंदौर पश्चिम एसपी महेश चंद्र जैन सहित 110 आईपीएस अफसरों को भी यह मेडल दिया जाएगा। यह अवार्ड मार्च से जून 2020 तक की अवधि के काम पर दिया जाएगा।
एडीजी प्रशासन डी श्रीनिवास राव ने बताया कि कोरोना की पहली लहर में जनहित में बेहतर काम करने वालों को यह मेडल दिए जाने का ऐलान हुआ है। प्रदेशभर के आईपीएस से लेकर आरक्षक तक के 39 हजार 185 लोगों को यह पदक दिया जाएगा। पदक के साथ सभी को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। फिलहाल पदक दिए जाने का कार्यक्रम तय किया जा रहा है, यह पदक कब दिए जाएंगे इसे जल्द तय कर लिया जाएगा।
इंदौर डीआईजीने दो रेंज में किया बेहतर काम
इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया ने दो डीआईजी रेंज में इस दौरान बेहतर काम किया। कपूरिया मार्च से लेकर जून तक रतलाम और उज्जैन रेंज के डीआईजी थे। इन दोनों रेंज में एक साथ उन्होंने कोरोना काल में बेहतर काम किया। इसलिए उन्हें इन दोनों रेंज के लिए अलग-अलग कर्मवीर योद्धा पदक के लिए चयनित किया गया है। जारी सूची में उनका दोनों डीआईजी रेंज से नाम है।
एसपीएस को भी मिला पदक
पुलिस मुख्यालय की योजना शाखा में पदस्थ रहने के दौरान एआईजी मनोज केडिया, रामसनेही मिश्रा, विक्रांत मुराव, संदीप दीक्षित, राजेश सिंह भदौरिया सहित 38 एआईजी को दिया गया है। उस वक्त जिलों में पदस्थ रहे एएसपी को भी यह पदक दिया जाएगा।
फील्ड में तैनात हर अफसर को पुरस्कार
वर्ष 2020 मार्च से जून तक जो अफसर फील्ड में पदस्थ रहे उन सभी को यह पदक दिया जाएगा। इसमें भोपाल जोन के एडीजी उपेंद्र जैन, ग्वालियर जोन के राजाबाबू सिंह, चंबल जोन के डीपी गुप्ता, इंदौर जोन के आईजी विवेक शर्मा, जबलपुर के आईजी बीएस चौहान, आईजी चंबल मनोज शर्मा, उज्जैन आईजी राकेश गुप्ता, रीवा आईजी चंचल शेखर, सागर आईजी अनिल कुमार शर्मा, बालाघाट एडीजी केपी व्यंकटेश्वर राव, शहडोल एडीजी जी जर्नादन को दिया जाएगा। इसी तरह आईजी एसएएफ ग्वालियर जोन संतोष कुमार सिंह, इंदौर आईजी हरिनारायणचारी मिश्रा, डीआईजी भोपाल इरशाद वली, उस वक्त इंदौर ग्रामीण रेंज में पदस्थ रहे सुशांत सक्सेना, होशंगबाद में डीआईजी रहे अरविंद सक्सेना, चंबल डीआईजी रहे राजेश हिंगणकर, तत्कालीन दमोह एसपी हेमंत चौहान, तत्कालीन आगर एसपी मनोज कुमार सिंह, बालाघाट एसपी अभिषेक तिवारी, तत्कालीन भोपाल उत्तर एसपी शैलेंद्र चौहान, छिंदवाड़ा एसपी विवेक अग्रवाल, गुना एसपी तरुण नायक, ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन, होशंगाबाद एसपी संतोष सिंह गौर, इंदौर पश्चिम एसपी महेश चंद्र जैन, कटनी एसपी ललित शाक्यवार, मुरैना एसपी असित यादव, रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला, रतालम एसपी गौरव तिवारी, शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल, उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर, विदिशा एसपी विनायक वर्मा, 23वीं वाहिनी कमांडेंट सिमाला प्रसाद सहित 110 आईपीएस अफसरों को यह पदक दिया जाएगा।