KRK Brahmastra Review: दो मामलों के आरोप में गिरफ्तार केआरके को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि उन्हें एक्ट्रेस से छेड़छाड़ के मामले में बेल मिल गई है। लेकिन विवादित ट्वीट मामले में वह अभी भी जेल मे हैं। केआरके की गिरफ्तारी की खबर ने ना सिर्फ इंडस्ट्री बल्कि सिनेप्रेमियों को भी चौंका दिया था। इस खबर को लेकर पहले ट्विटर यूजर्स ने मीम्स वायरल करके खूब चुटकी भी ली। यूजर्स ने ऐसे ट्वीट्स शेयर किए जिनमें दिखाया गया कि कैसे केआरके की अरेस्ट को लेकर बॉलीवुड में खुशी की लहर दौड़ गई है। कुछ यूजर ने तो केआरके के अरेस्ट के लिए फिल्ममेकर करण जौहर जिम्मेवार ठहराया।
Brahmastra की नेगेटिव पब्लिसिटी ना आए बाहर इसलिए करण जौहर ने करवाई केआरके को जेल
केआरके की गिरफ्तारी को लेकर कई यूजर्स उनके हक में खड़े नजर आए। कई यूजर्स ने ट्वीट कर फिल्ममेकर करण जौहर को इसका जिम्मेवार ठहराया। करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन पर भी खूब मीम भी वायरल हुए। इन ट्वीट्स में ये साफ कहा गया कि करण ने ही केआरके को जेल करवाई है ताकि वह उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर नेगेटिव पब्लिसिटी ना कर सके। एक यूजर ने लिखा- ‘मुझे लगता है कि धर्मा मूवीज और करण जौहर प्रार्थना कर रहे होंके कि ब्रह्मास्त्र की रिलीज के बाद तक केआरके जेल में रहें।’ एक अन्य यूजर ने तो ये तक लिखा कि केआरके को इसलिए अरेस्ट करवा दिया गया ताकि ब्रह्मास्त्र का सच सामने ना आ सके। यही नहीं इस बात की सहमती के लिए यूजर्स ने पब्लिक पोल तक करवाया है जिसमें ज्यादातर लोगों इस बात से सहमत हैं कि करण जौहर ने ही केआरके को अरेस्ट करवाया है।
केआरके की गिरफ्तारी को लेकर कई यूजर्स उनके हक में खड़े नजर आए। कई यूजर्स ने ट्वीट कर फिल्ममेकर करण जौहर को इसका जिम्मेवार ठहराया। करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन पर भी खूब मीम भी वायरल हुए। इन ट्वीट्स में ये साफ कहा गया कि करण ने ही केआरके को जेल करवाई है ताकि वह उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर नेगेटिव पब्लिसिटी ना कर सके। एक यूजर ने लिखा- ‘मुझे लगता है कि धर्मा मूवीज और करण जौहर प्रार्थना कर रहे होंके कि ब्रह्मास्त्र की रिलीज के बाद तक केआरके जेल में रहें।’ एक अन्य यूजर ने तो ये तक लिखा कि केआरके को इसलिए अरेस्ट करवा दिया गया ताकि ब्रह्मास्त्र का सच सामने ना आ सके। यही नहीं इस बात की सहमती के लिए यूजर्स ने पब्लिक पोल तक करवाया है जिसमें ज्यादातर लोगों इस बात से सहमत हैं कि करण जौहर ने ही केआरके को अरेस्ट करवाया है।